Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

नौ बाल साहित्यकार अभिनन्दन पर्व पुरस्कार से सम्मानित

अभिनन्दन पर्व पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा अभिनन्दन पर्व बाल साहित्य संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार, 25 नवम्बर, 2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से हिन्दी भवन यशपाल सभागार में किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सम्माननीय अतिथि के रूप में डॉ0 भवगवती प्रसाद द्विवेदी, पटना, संजीव जायसवाल ‘संजय‘, लखनऊ उपस्थित थे।

Advertisement

इस अवसर पर नौ बाल साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। विमला रस्तोगी को सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान से डॉ0 अजय प्रसून( अजय कुमार द्विवेदी), अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान से ममता नौगरैया, शिक्षार्थी बाल चित्राकला सम्मान से शिवाशीष शर्मा, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान से संजय वर्मा, डॉ. रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान से डॉ0 भारतेन्दु मिश्र, कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान से अंजीव अंजुम, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान से डॉ0 धीरेन्द्र बहादुर सिंह, उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान से ललित मोहन राठौर ‘ललित शौर्य‘ को सम्मानित करते हुए प्रत्येक को रुपये इक्यावन हजार की धनराशि, उत्तरीय एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
संजीव जायसवाल ‘संजय‘ ने कहा -बाल साहित्य लेखन अत्यन्त दायित्वपूर्ण कार्य है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए रचनाओं को कभी-कभी सम्पादकों की अस्वीकृति भी प्राप्त होती है, इस स्थिति से घबराना नहीं चाहिए वरन् अपने लेखन में सुधार करना चाहिए।

डॉ0 भगवती प्रसाद द्विवेदी ने कहा-बाल साहित्य की गौरवशाली परम्परा में नये-नये नाम जुड़ते जा रहें। बौद्धिकता की आड़ में बच्चों को मात्र शिक्षा से ही जोड़ा जा रहा। उन्हें बाल साहित्य की पुस्तकों से जोड़ना होगा।

Advertisement

कोई भी रचनाकार पुरस्कार के लिए नहीं लिखता वह अन्तः प्रेरणा से साहित्य सृजन करता है बाल साहित्य अपेक्षाकृत कम चर्चित रहा है, परन्तु वह बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। बाल साहित्य विविध विधाओं में लिखा जा रहा है। बच्चों के लिए रचना करना अत्यन्त कठिन है। प्रेरक बाल साहित्य द्वारा बच्चों को संस्कारित करना हमारी परम्परा रही है। दादी-नानी की कहानियों की क्रम कुछ टूटा है जिससे बच्चों में संस्कार दिये जाने का महत्वपूर्ण कार्य कुछ बाधित हुआ है। यदि उत्कृष्ट बाल साहित्य किशोर मन तक पहुँचेगे तो उनका मन उल्लासित हो सकता है। बाल साहित्य भाषा की अतुलनीय सम्पदा है।

Advertisement

प्रधान सम्पादक, डॉ0 अमिता दुबे, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान ने कहा- उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा आयोजित बाल साहित्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत अभिनन्दन पर्व पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न विधाओं के बाल साहित्यकारों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए हम गौरवान्वित हैं। बाल साहित्य के सृजन में जितनी महत्वपूर्ण भूमिका रचनाकारों की है, उससे अधिक दायित्व बाल पत्रिकाओं के सम्पादक का भी है। संस्थान द्वारा प्रकाशित बालवाणी द्वैमासिक पत्रिका के माध्यम से हम बाल पाठकों के बीच जाते हैं और उसे सभी का स्नेह और सहयोग मिलता है।

Advertisement

Related posts

विद्युत संगठनों द्वारा रोजाना नये-नये मुद्दे उठाना भी, विभाग एवं स्वयं कार्मिकों के हित में नहीं -मंत्री ए0के0 शर्मा

Sayeed Pathan

डॉक्टरों को 10 साल तक करनी होगी नौकरी, बीच में छोड़ी तो एक करोड़ का देना होगा हर्जाना

Sayeed Pathan

हिंदुत्व की पिस्टल, निशाने पर राजनीति ! -ओवैसी पर हमला यूपी विधानसभा चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम में बांटना था- घटनाक्रम की पूरी कहानी जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!