संत कबीर नगर। जिला सेवा योजन शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जिला सेवा योजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0, के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी, 2023 को पूर्वान्ह 10:30 बजे से अपराहन 03.00 बजे तक विकास खण्ड बघौली का मेले में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि रोजगार में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां लगभग 150 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त उच्च मील में प्रतिभा करने वाले की उम्र 18 से 45 वर्ष और शैक्षिक योग्यता स्कूल, स्नातक, एवं आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन योजना आदि में प्रशिक्षित होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेलें में प्रतिभा करने के लिए सेवा आयोजना विभाग के वेब पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण सत्यापन करके निजोकों व उनके इससे संबंधित के सापेक्ष आलाइन आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभा करने के संबंध में अपने साथ सभी प्रमाण पत्र, दो फोटो एवं बायोडाटा के साथ कोविड-19 प्राधिकरण का पालन करते हुए मेल में शामिल हो सकते हैं। रोजगार में शामिल होने वाले को कोई मार्ग-व्यय अनुमन्य नहीं होगा। विस्तृत एवं संपूर्ण जानकारी के लिए जिला सेवा योजन कार्यालय, संत कबीर नगर में संपर्क कर सकते हैं।