Advertisement
संतकबीरनगर

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

संत कबीर नगर । जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह के निर्देशन में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास गोस्वामी द्वारा बाल विद्यालय प्रसादपुर धनघटा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विकास गोस्वामी द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया जा सकें। भारत में युवा दिवस मनाने की शुरुआत साल 1985 से शुरू हुई थी, वहीं इस दिन को युवा दिवस मनाने का ऐलान साल 1984 में किया गया था, युवा दिवस मनाने के लिए सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को चुना गया था और तब से अब तक हर साल इस दिन युवा दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद अपने विचार और अपने आदर्शों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं, उन्होंने काफी कम उम्र में ही दुनिया में अपने विचार के चलते एक अलग पहचान बनाई थी, उनके विचारों से ही युवाओं को सही दिशा मिल सकता है इस मकसद से उनके जन्मदिवस को ही युवा दिवस के रूप में चुना गया था।

देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा प्रत्येक युवा को मौलिक अधिकारों का ज्ञान होना जरूरी है,नयुवा जागरुकता ही देश को सही दिशा में ले जा सकती है, इसलिए युवाओं को अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, जागो, जानो और करो। अगर युवा इन तीन बातों पर ही अपना ध्यान केंद्रित कर लें तो स्वभाविक है गलत और सही का फर्क उन्हें आसानी से समझ में आ जाएगा। भारतीय युवाओं तथा प्रत्येक व्यक्ति को कई मूल अधिकार प्राप्त हैं जैसे समता या समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार, संवैधानिक अधिकार इत्यादि।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार धनघटा योगेंद्र पांडे, राजेश मिश्रा एवं विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।

Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में महिला थाना पुलिस द्वारा, मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरुक

Sayeed Pathan

बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले मे वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपह्रता बरामद

Sayeed Pathan

बजुर्ग महिला फरियादी की मदद करने वाले पुलिस कर्मियों को, एसपी ने नकद पुरस्कार से किया पुरष्कृत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!