Advertisement
संतकबीरनगर

दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु, एआरटीओ व प्रभारी यातायात द्वारा किया गया बस / ट्रक मालिकों के साथ गोष्ठी

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2023 के दृष्टिगत जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम व जनपदीय यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अंजनेय सिंह व प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा जनपद के बस / ट्रक मालिकों के साथ संभागीय परिवहन कार्यालय पर गोष्ठी किया गया ।

गोष्ठी के दौरान प्रभारी यातायात द्वारा ट्रक मालिको को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराते हुए उसके पालन करने हेतु जागरूक किया गया । प्रभारी यातायात द्वारा बताया कि बस / ट्रक मालिक द्वारा अपने ट्रक ड्राइवरों को जागरूक करें कि वे ट्रकों को भारी वाहन पार्किग के जगहों पर ही खड़ी करें, जिससे की यातायात के दौरान बाधा न उत्पन्न हो ।

Advertisement

वाहन चलाते समय शराब के सेवन न करें तथा वाहनों को निर्धारित गति सीमा में ही चलाएं जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सके तथा जनपद की यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे । प्रभारी यातायात द्वारा बस मालिकों को भी यात्रा के दौरान सीट बेल्ट / हेल्मेट लगाने हेतु जागरूक किया गया । गोष्ठी के दौरान समस्त बस / ट्रक मालिकों द्वारा पुलिस एवं परिवहन के सहयोग का आश्वासन दिया गया ।

Advertisement

Related posts

डीएम ने नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिक विधवाओं के पेंशनरों को, दो-दो हजार रूपये के चेक से किया गया सम्मानित

Sayeed Pathan

‘सर सलामत तो जीवन सलामत”:: प्रभारी यातायात ने मोटरसाइकिल चालको को हेलमेट लगाने व यातायात नियमों के बारे में किया जागरुक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!