Advertisement
अन्य

ग्राम चौपाल:: विकास खण्ड बनकटी के परासी, गुलारिया सिरमा गांव में बीडीओ ने सुनी समस्यायें, निस्तारण के लिए संबंधित को दिया ये निर्देश

बनकटी बस्ती । केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए गांव की समास्या, गांव मे समाधान के तहत शुक्रवार को बनकटी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत परासी के पंचायत भवन पर व गुलारिया सिरमा के प्राइमरी विद्यालय पर चौपाल लगाकर  ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द समाधान करने का दिया सख्त आदेश।
बीडीओ धनेश यादव ने जनता के द्वार जीकर चौपाल मे लोगों की समस्याएं सुनी और सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए ग्रामीणों से पीएम आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व निराश्रित पेंशन,राशन कार्ड,किसान सम्मान निधि आदि सुविधाओं से वंचित पात्रों से बातचीत कर परासी के प्रधान धर्मीला व गुलारिया सिरमा के प्रधान पुनीता देवी सचिव अर्जुन कुमार वरुण को निर्देश देते हुए सभी मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द कराने को कहा।
 मौके पर बीडीओ धनेश यादव,खण्ड शिक्षा अधिकारी अरून कुमार यादव,एडीओ पंचायत गिरजेश श्रीवास्तव,समाज कल्याण पूनम चौधरी, आईएसबी राम प्रकाश त्रिपाठी,शैलेंद्र राय, सचिव अर्जुन कुमार वरुण व प्रधान के साथ गांव के संभ्रांत लोग मौजूद थे।

Related posts

10 दिसंबर तक चलेगा प्राथमिक शिक्षक ब्लॉक संघ सदस्यता अभियान-ज़फीर अली

Sayeed Pathan

एन्टी रोमियों अभियान अंतर्गत, शोहदे और मनचलों पर हुई कार्यवाही

Sayeed Pathan

संगोष्ठी में पूर्व जिला न्यायाधीश ने अनुच्छेद 370 का किया विश्लेषण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!