संतकबीरनगर दिनांक 05.03.2023 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्योहार होली, शब-ए-बारात को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना महुली संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना महुली पुलिस द्वारा थाना महुली क्षेत्र के कस्बा महुली, कुशवाहा बाजार, देहिसाण बॉर्डर, नाथनगर कस्बा इत्यादि जगहों पर बाईक मार्च निकाला गया
तथा थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन के नेतृत्व में बखिरा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में बाईक मार्च निकाला गया व पैदल मार्च कर भ्रमण किया गया । इस दौरान थानाक्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों नंदौर, दुर्गजोत, लेडुआ महुआ,अमरडोभा, बड़गो, सिहटीकर, बैदौली, हावपुर भडारी, भवानी गाढ़ा, करैली, हरदी, कस्बा बखिरा आदि जगहों पर भ्रमण करते आमजन को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया तथा जनता से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहारों को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह पर ध्यान न देने हेतु आमजनमानस से अपील की गई ।