लखनऊ। आए दिन राशन वितरण और कोटेदारों द्वारा अनियमितता की शिकायत को मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्डधारकों को कोटेदारों के मनमाने रवैये से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
आपको बता दें कि कोटेदारों द्वारा कम राशन देने सहित कार्ड धारकों से ज्यादा पैसे लेने जैसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार ने फैसला किया है, (हालांकि अभी राशन निःशुल्क वितरण किया जा रहा है), अब से उपभोक्ताओं को गेहूं चावल और अन्य चीजें मिलने के साथ राशन की दुकानों से पर्ची भी दी जाएगी। इसमें उसके हस्ताक्षर भी होंगे. साथ ही राशन मिलने का मैसेज एसएमएस (SMS) भी लाभार्थियों के मोबाइल पर आएगा। इसके लिए इंटीग्रेटेड सिस्टम लागू किया जाएगा।
Advertisement