संतकबीरनगर । दिनांक 29.03.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर आअखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले मे वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 173/2023 धारा 354(क)/323/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता याकूब खान पुत्र बक्सीस खान निवासी ग्राम बकौली थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्द द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ दिनांक 22.03.2023 को छेड़छाड़ व विरोध करने पर मारपीट की घटना कारित की गई थी, जिसके संबंध मे वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 25.03.2023 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक 28.03.2023 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 अनुज कुमार यादव, का0 शैलेन्द्र यादव, का0 बबलू प्रसाद
।