संतकबीरनगर

फर्जीवाड़ा कर वित्तीय अनियमितता करने वाले पूर्व प्रधान की, अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र न्यायालय में खारिज़

संतकबीरनगर । फर्जीवाड़ा कर वित्तीय अनियमितता करने वाले पूर्व प्रधान की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र प्रभारी सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार ने निरस्त कर दी है ।

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि धर्मसिंघवा थाना अंतर्गत रैधरपार निवासी संपूर्णानंद उपाध्याय ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके गांव के पूर्व प्रधान जैसराम साहनी ग्राम पंचायत के व्यक्तियों का कूट रचित जॉब कार्ड बनाकर और बैंक का पासबुक अपने पास रख कर मनरेगा मजदूरी के तहत फर्जी काम दिखाकर बैंक के कर्मचारियों को अपने प्रभाव में रखकर सरकारी लाखों रुपए का गबन कर लिया । उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उनके गांव के शेषमन की मृत्यु वर्ष 2015 में हो चुकी थी लेकिन उनका जॉब कार्ड के आधार पर वर्ष 2019 में 69 दिन मजदूरी दिखाकर बैंक से फर्जी तरीके से पैसा निकाला गया था ।

Advertisement

इसी प्रकार से शेषमन की पत्नी दुर्गावती के मृत्यु होने के बाद जॉब कार्ड बनाकर 95 दिन की मजदूरी दिखाकर पैसा गबन कर लिया गया तथा तालाब के कागजात को फर्जी तरीके से कई नामों से खुदाई व सफाई कर वर्ष 2016 से 2001 तक फर्जी तरीके से कई क़िस्त में पैसा निकाल लिया गया व अंबिका के खेत से मिट्टी खुदाई को तालाब की फर्जी खुदाई दिखाकर पैसा निकाल लिया गया। इस प्रकार कुल 6041289 रुपए का गबन करने का आरोप लगाया गया। वादी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि संबंधित आरोपी काफी प्रभावशाली व राजनैतिक पहुंच वाले थे जिसके कारण पुलिस ने मुकदमा नही लिखा तब न्यायालय के समक्ष आने पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ।

जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी पूर्व प्रधान जैसराम साहनी ने सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसपर सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिए।

Advertisement

Related posts

नगर निकाय चुनाव: श्रवण अग्रहरि क्‍यों माने जा रहे हैं प्रबल दावेदार

Sayeed Pathan

अयोध्या मामले में कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर, एसपी के निर्देशन में जनपद के थानों पर हुई पीस कमेटी की बैठक,

Sayeed Pathan

कक्षा-6 की इस छात्रा ने डीएम को भेंट किया उनका स्केच फोटोग्राफ, बच्ची के प्रतिभा देख प्रसन्नचित होकर डीएम ने की सराहना

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!