संतकबीरनगर

नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: संतकबीरनगर जनपद में योगाभ्यास कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन

  • डीएम व सीडीओ द्वारा दीप प्रज्जवलित कर योग कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।

संत कबीर नगर । जनपद में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। जिलाधिकारी संदीप कुमार व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया।

Advertisement

शासन के निर्देशानुसार जनपद में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज योग साधना योग केन्द्रों तक सीमित न रहकर आम जनमानस तक फैल चुकी है और सभी को इसका लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि योग दिवस पर लोगो का उत्साह इसके जीवटता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नही बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है। उन्होंने योगाभ्यास को अपनी दैनिक दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने हेतु सभी को प्रेरित किया।

Advertisement

इसी प्रकार नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन सहित जनपद के समस्त तहसीलों/नगर पालिका/नगर पंचायत/ब्लाकों  एवं विद्यालयों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रांगण में योगाभ्यास योग प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया।

Advertisement

जनपद में इस अवसर पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चन्द्र, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, आयुष एवं होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, जिला यूनानी अधिकारी, जिला खेल अधिकारी दिलीप कुमार, योग प्रभारी इन्द्रेश कुमार, प्र0 जिला युवा कल्याण अधिकारी आराधन द्विवेदी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं स्काउट गाइड, एन0सी0सी के छात्र/छात्रांए आदि भारी संख्या में उपस्थिति रहकर योगाभ्यास किया।

Advertisement

Related posts

शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर नहीं दे रहे हैं डीआईओएस:: संजय द्विवेदी

Sayeed Pathan

इमिलडीहा के दोहरे हत्याकांड के आरोपी की जमानत अर्जी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश त्रिपाठी ने की खारिज़

Sayeed Pathan

दहेज के लोभी हत्यारोपी पति को 14 वर्ष व सास- ससुर को दो-दो वर्ष की कठोर कारावास की सज़ा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!