✅87,81,000/- रूपये का मोटर दुर्घटना प्रतिकर एवं 5,84,496 रूपये का अन्य प्रतिकर दिलाया गया।
✅1,24,290/- रूपये अर्थदण्ड एवं 25,20,928/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी।
✅बैंकों के 606 मामलों में कुल रू0 3,91,37,904/- रूपये की हुयी बैंक ऋण वसूली।
✅न्यायालयों में कुल 28,07 मामलों का निस्तारण किया गया।
✅समस्त प्रशासनिक विभागों में 19,073 मामलों का निस्तारण किया गया।
संतकबीरनगर । दिनांक 09 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। न्यायमूर्ति माननीय उच्च न्यायालय श्री शिव शंकर प्रसाद द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभाारम्भ किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा-प्रथम के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 22,486 मामलों का निस्तारण किया गया।
लोक अदालत में बैंक द्वारा कुल 606 मामलों में कुल 3,91,37,904/- रूपये की ऋण वसूली की गयी। इसी प्रकार न्यायालयों में कुल 2,807 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 7,02,479/-रूपये का अर्थदण्ड एवं 87,81,000 का मोटर दुर्घटना प्रतिकर एवं 24,496 एवं 25,20,928/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार समस्त प्रशासनिक विभागों में 19,037 मामलों का निस्तारण किया गया।
पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय राम नगीना यादव के कोर्ट में कुल 25 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण विश्वनाथ की कोर्ट में कुल 39 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 87,81,000/-रूपये का प्रतिकर दिलाया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम प्रमोद कुमार की कोर्ट में कुल 03 मामालों का निस्तारण करते हुए 1,500 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
स्पेशल जज एससी/एसटी रमेश दूबे की कोर्ट में कुल 10 मामलों का निस्तारण किया गया।
अपर जिला जज फास्ट ट्रैक द्वितीय काशिफ शेख की कोर्ट में कुल 04 मामले का निस्तारण करते हुए 300 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
अपर जिला जज फास्ट ट्रैक प्रथम महेन्द्र कुमार की कोर्ट में कुल 89 मामलों का निस्तारण किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव की कोर्ट में कुल 771 मामलों का निस्तारण करते हुए 99,450/- रूपये का अर्थदण्ड तथा 1 अन्य मामलें का निस्तारण करते हुए 24,496 रूपये का प्रतिकर दिलाया गया।
सिविल जज सीनियर डिवीजन चेतना त्यागी की कोर्ट में 04 उत्तराधिकार मामलें का निस्तारण करते हुए 25,20,928/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया इसके अतिरिक्त 200 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 2,000/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।
सिविल जज जू0डि0 मिमोह यादव द्वारा कुल 234 मामलों का निस्तारण करते हुए 2,330/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती तयाल द्वारा कुल 545 मामलों का निस्तारण करते हुए 10,395/- रूपये का अर्थदण्ड एवं 02 अन्य मामलों का निस्तारण करते हुए 5,60,000/- रूपये का प्रतिकर दिलाया गया।
अतिरिक्त सिविल जज जू0डि0 अजीत मिश्रा की कोर्ट में कुल 312 मामलों का निस्तारण करते हुए 2,740 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।
सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी द्वितीय) मो0 फराज हुसैन की कोर्ट में 290 मामलों का निस्तारण करते हुए 1,450/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी प्रथम) अक्षिता के कोर्ट में 273 मामलों का निस्तारण करते हुए 4,125/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा 01 मामलों का निस्तारण करते हुए 18,189/- रूपये का अवार्ड पारित किया गया।
इस अवसर जिला प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विकास गोस्वामी, अपर जिला जज दिनेश प्रताप सिंह, अपर जिला जज जैनुद्दीन अंसारी एवं न्यायालय के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण मौजूद रहे।
भवदीय
(विकास गोस्वामी)
सचिव/अपर जिला जज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
संत कबीर नगर।