Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को 25 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

वाराणसी । मंडुआडीह थाने की मड़ौली चौकी के प्रभारी अजय यादव को 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते वाराणसी की एंटी करप्शन यूनिट ने शनिवार को रंगे हाथ दबोच लिया। चौकी प्रभारी को पकड़ कर कैंट थाने में लाया गया। थाने में दरोगा के खिलाफ एंटी करप्शन यूनिट ने मुकदमा दर्ज करा कर हवालात में दाखिल कराया। रविवार को एंटी करप्शन टीम दरोगा को कोर्ट में पेश करेगी।

ककरमत्ता गोपालनगर निवासी एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का एक मुकदमा मडुआडीह थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमे में छानबीन का जिम्मा मड़ौली चौकी प्रभारी अजय यादव को सौंपा था। विवेचना के बीच दरोगा अजय यादव ने पीड़ित से मुकदमे में अन्य धाराएं बढाने की बात कर 25 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित किशनदास ने मना किया तो दरोगा ने केस में एफआर लगाने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन वाराणसी टीम को पूरे मामले की जानकारी दी।

Advertisement

इसके बाद टीम आज पीड़ित किशनदास को लेकर मड़ौली पुलिस चौकी के समीप पहुंची। टीम ने पीड़ित के साथ अपने सहयोगियों को भी चौकी के अंदर भेजा। बातचीत के बाद दरोगा अजय यादव को किशनदास ने 25 हजार रुपये दिया और चौकी से बाहर आये। इसके बाद टीम ने रंगे हाथ चौकी प्रभारी को पकड़ लिया। दारोगा के पास से मिले नोट एंटी करप्शन की टीम के पास दर्ज नंबरों से मिलाया गया तो सभी नम्बर मिल गया। नोट में लगा केमिकल भी दरोगा के हाथ में लग गया। टीम ने तत्काल चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Related posts

नवनिर्वाचित प्रधान ने सपथ ग्रहण के समय ऐसा नहीं किया तो चली जाएगी प्रधानी, ऐसे होगा ग्राम पंचायत का सपथ ग्रहण

Sayeed Pathan

गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को 02 वर्ष का कठोर कारावास व 5,000 रु0 के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी ने यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से, जिम्मेदारों को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!