Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

फिरोजाबाद में भाजपा नेता की महिलाओं ने की चप्पलों से पिटाई, फाड़े कपड़े, 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में थाना टूंडला क्षेत्र के स्टेशन रोड कुछ महिलाओं ने एक भाजपा नेता की चप्पलों से पिटाई कर दी। महिलाओं ने भाजपा नेता के कपड़े भी फाड़ दिए और गला भी दबाया। भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में भाजपा नेता के समर्थक की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

आपको बता दें कि थाना टूंडला क्षेत्र के स्टेशन रोड का है। जहां पर सविता परिवार की एक धर्मशाला की जगह ​है। स्टेशन रोड पर एक धर्मशाला की कीमती जमीन है। जिसका टूंडली निवासी एक युवक द्वारा कुछ लोगों के नाम एग्रीमेंट कर दिया है। इसका विरोध नवल किशोर पुत्र रोशनलाल निवासी टूंडली द्वारा किया जा रहा है। उसने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ कई जगह इसकी शिकायत भी की है। बुधवार की सुबह नवल किशोर इस जमीन पर पहुंचा था कि सुनियोजित तरीके से पूर्व से वहां पर बैठे एक दर्जन महिला व पुरूषों ने नवल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली। और भाजपा नेता के समर्थक की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Advertisement

नवल किशोर ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार की एक धर्मशाला है, जिसे परिवार के ही कुछ लोगों ने बेच दिया है। जबकि कागजों में वह धर्मशाला है। इस जगह को लेकर उनका विवाद चल रहा है। जगह पर जबरन कब्जा करने की जानकारी होने पर उन्होंने रघुराज सिंह, सुशील सविता, बृजमोहन, रोहित दयाल, लोकेंद्र सिंह पौनियां, प्रवीन सभासद को अपने पास बुला लिया। वह उन्हें समझा रहे थे, तभी राकेश कुमार, प्रदीप, दिनेश, सुनहरी लाल, अशोक कुमार, राहुल, रामप्रकाश, लाला, बंटी, बंटी का भाई, व कुछ अज्ञात महिला, पुरुषों ने लाठी, डंडों से हमला बोल दिया।

एसडीएम सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार निशा श्रीवास्तव भी पहुंच गए। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि धर्मशाला की भूमि को लेकर मारपीट हुई है। जांच के बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पीड़ित ने 10 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

नोडल अधिकारी ने, अधिकारियों के साथ कोविड-19, संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, स्वच्छ पेयजल, कानून व्यवस्था, बाढ़ आदि से सम्बन्धित की बिंदुवार समीक्षा

Sayeed Pathan

अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ की गई कार्यवाही के अन्तर्गत 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, साथ ही ये हैं पुलिस के सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

हाई स्कूल के हिंदी पेपर में छात्रों ने दिए अजीबोगरीब उत्तर, किसी ने लिखे ये गाने तो किसी ने दिया गरीबी का हवाला

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!