Advertisement
संतकबीरनगर

गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2023:: डीएम की अध्यक्षता में बैठक, महात्मा गॉधी जयंती समारोह मनाये जाने के संबंध में रूप रेखा हुई तैयार

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘महात्मा गॉधी जयंती समारोह’’ 02 अक्टूबर 2023 को मनाये जाने के संबंध में कार्यक्रम निर्धारण हेतु बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकार संत कुमार उपस्थित रहें।

बैठक में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने गॉधी जयन्ती के अवसर पर जनपद में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों/विभागीय कार्याे के अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पहले से ही सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व मलिन बस्तियों में साफ-सफाई सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर सभी प्रमुख स्थानों पर रामधुन बजाई जाए तथा महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यर्पण किया जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि में सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने शांति एवं कानून व्यवस्था सुचारू एवं सुव्यवस्थित रहने के संबध में लोगो को आस्वस्त किया।

Advertisement

अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने 02 अक्टूबर 2023 को जनपद में होने वाले कार्यक्रमों की निर्धारित रूप रेखा के अनुसार बताया कि प्रातः 07 बजे  स्कूली बच्चो द्वारा प्रार्थना एवं प्रभार फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी का रूट का हीरालाल इण्टर कॉलेज से चन्द्रशेखर आजाद तिरहा तक एवं पुनः हीरालाल इण्टर कॉलेज पर आ कर समाप्त होगा।

उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जायेगा, तदुपरान्त आजादी की रक्षा एवं राष्ट्र की एकता से सम्बंधित संकल्प लिया जाएगा।

Advertisement

जिलाधिकारी ने नगर निकायों एवं वार्डाे में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दृष्टिगत सम्बंधित अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने गॉधी जयंन्ती के अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानों का चयन करते हुए श्रमदान करने एवं अन्य लोगो को प्रेरित करते हुए श्रमदान कर साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत किसी पार्क/कार्यालय परिसर का चयन करते हुए वुक्षारोपण कराने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया। स्टेडियम में वाक रेस आयोजन के संबंध में सम्बंंिधत क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया गया। महिलाओं के उत्थान/सशक्तिकरण हेतु प्रभावी अभियान से सम्बंधित आयोजन सम्पन्न कराने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया है।

Advertisement

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शैलश दूबे, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पीडी संजय कुमार नायक, ए0आर0टी0ओ0 प्रियांम्बदा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, तहसीलदार मेंहदावल, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी शशांक चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्र, आबकारी निरीक्षक विपिन यादव, विजय आनन्द, जिला दिव्यांगजन सशिक्तकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबोशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार गुप्ता, सुभाष शुक्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती:: डीएम संतकबीरनगर ने ‘’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर, कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलायी शपथ

Sayeed Pathan

खुशखबरी-10 कोरोना विजेताओं को अस्पताल से छुट्टी,होम कोरेंटाइन में रहने की दी गई सलाह

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही: 44 हिस्ट्रीशीटरों की खोली गई हिस्ट्रीशीट, देखिये पूरी लिस्ट

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!