Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर मिशन शक्ति टीम‘‘ द्वारा अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों में, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के सम्बन्ध में किया गया जागरुक

⏩मिशन शक्ति के विशेष अभियान ( फेज-04 ) के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं / बालिकाओं को संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किया जा रहा जागरुक
⏩समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण
⏩महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा सशक्त

संतकबीरनगर । मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार द्वारा शारदीय नवरात्रि / दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।

Advertisement

मिशन शक्ति टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया । जिसमें मुख्य रुप से वर्तमान समय में महिलाओं के साथ होने वाले साइबर अपराध यथा सोशल मीडिया के फेसबुक, वाट्सएप्प, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर फर्जी व समानान्तर आईडी, हैकिंग तथा साइबर स्टाकिंग से बचाव के साथ साथ फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप से बचने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।

Advertisement

इसके अतिरिक्त अन्य आर्थिक साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, बारकोड, फर्जी वेबसाइट, सिम कार्ड, ATM कार्ड बदलकर / डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी , आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड आदि साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

Advertisement

 अभियान के क्रम में जनपद में कुल 45 महिला बीट का गठन कर 59 महिला बीट अधिकारियों को नियुक्त किया गया है । जनपद स्तर पर महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा 16 पीड़िताओं से मुलाकात कर उनकी समस्या का निस्तारण कराया गया है, साथ ही महिलाओं से संबंधित प्राप्त 12 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें 01 में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 11 में काउंसलिंग कर निस्तारण कराया गया है ।
 अभियान में जनपद स्तर पर क्षेत्राधिकारीगण समेत कुल 412 अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा 942 दुर्गा पूजा पण्डालों, 11 रामलीला स्थलों, 24 ग्राम पंचायतों, 10 वार्डों, स्कूल / कालेज / बस स्टैण्ड सहित कुल 39 अन्य स्थानों पर भ्रमण कर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर 680 महिलाओं व 584 पुरूष सहित कुल 1264 लोगों को जागरुक करते हुए 660 बैनर पोस्टरों को वितरित करते हुए प्रचार प्रसार किया गया है । साथ ही दुर्गा पूजा पण्डालों / रामलीला मंच आदि 24 स्थानों पर आडियो / वीडियो के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है ।

Advertisement

जनपद में एंटी रोमियो टीम द्वारा सघन अभियान चलाकर 21 स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए 150 व्यक्तियों को चेक किया गया है, व 17 शोहदों से माफीनामा भरवाकर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया ।

Advertisement

Related posts

अध्यक्ष, राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग न्यायामूर्ति राम अवतार सिंह एवं सदस्यगण ने, बखिरा झील/पक्षी बिहार का किया भ्रमण, पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक बनाने हेतु दिये सुझाव*

Sayeed Pathan

मेंहदावल संतकबीरनगर: CBSC बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण “जिला टॉपर छात्र को कैबिनेट मंत्री ए.के शर्मा ने” पुरष्कार देकर किया सम्मानित

Sayeed Pathan

स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर किशोर-किशोरी दिवस का हुआ आयोजन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!