Advertisement
संतकबीरनगर

SANTKABIR NAGAR मिशन शक्ति अभियान 4.0:: कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने दहेज़ हत्यारोपी 02 अभियुक्तों की किया गिरफ्तार

संत कबीर नगर । शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज 4″ अभियान के तहत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा गुरुवार को 02 हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

मु0अ0सं0 1106/2023 धारा 498(A)/304(B) भा0द0वि0 व 3 / 4 डीपी एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त व अभियुक्ता नाम पता 1- शिवप्रसाद यादव पुत्र बलिराम यादव, 2- हेमन्त यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासीगण खुटवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को अनई चौराहा के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1- शिवप्रसाद यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी खुटवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर।
2- हेमन्त यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी खुटवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर।

संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 15.11.2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना को0 खलीलाबाद पर सूचना दिया दिया गया कि उसकी पुत्री का विवाह दिनांक 11.05.2023 को हेमन्त यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी खुटवा थाना बखिरा के साथ हुआ था । हेमन्त यादव व उसके परिजन उसकी लड़की को 05 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर परेशान करते रहते थे और तरह-तरह से प्रताड़ित करते रहते थे, दिनांक 13/14.11.2023 की रात्रि में मेरी पुत्री को लुधियाना में मारकर शव को लेकर आये हैं । वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए दिनांक 16.11.2023 को घटना से संबंधित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी निरीक्षक को0 खलीलाबाद  ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल, उ0नि0 अनिल प्रकाश पाण्डेय, का0 राकेश गोंड, का0 विनय यादव, हे0का0चा0 मिथिलेश मिश्रा ।

Advertisement

Related posts

डीएम ने धान की फसल को क्राफ्ट कटिंग करवाकर, किसानों को किया जागरूक

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक ने फिर किए इन उपनिरीक्षकों एवं हेड कांस्टेबलों के स्थानांतरण

Sayeed Pathan

डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की फरियाद, जनपद के थानों पर कुल मामले आए 76, मात्र 12 मामलों का हुआ निस्तारण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!