संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री मा० योगी आदित्य नाथ महाराज के आवाहन के क्रम में श्री समय जी महारानी सेवा ट्रस्ट खलीलाबाद संत कबीर नगर के आहूत बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के निमित्त श्री समय जी महारानी मंदिर प्रांगण में पूरे दिन भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है। भक्तों को लाईव दर्शन कराने हेतु लाईव एल०ई०डी० की व्यवस्था की गयी है। मंदिर की साज-सज्जा एवं रोशनी का प्रबन्ध विशेष त्योहार एवं अवसरों के तज ‘पर किया जायेगा। सायं काल 06 बजे मंदिर के दैनिक आरती के साथ काशी के विद्वान आचार्यों द्वारा भव्य महा आरती पारम्परिक सनातनी वेश-भूषा में किया जायेगा और महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा।
उक्त अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरनाथ रूंगटा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा किए गए निर्णय के क्रम में महा आरती एवं भजन-कीर्तन में सभी सनातनी धर्मप्रेमियों का स्वागत है। वे इस अवसर पर नगर की अधिष्ठात्री देवी श्री समय जी महारानी सर्वमंगला देवी का दर्शन पूजन कर महा आरती के पश्चात विशाल भण्डारे में महा प्रसाद ग्रहण करें। सभी लोगों के बैठने के लिए महा आरती देखने के लिए पाण्डाल की व्यवस्था भी की गयी है।
बैठक में श्री अनूप कुमार जैन, देवेन्द्र मिश्र, पवन कुमार, रजनीश वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।