Advertisement
उतर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीति

आगरा में पीस पार्टी की सम्पूर्ण स्वराज रैली:: डॉ अय्यूब ने कहा किसी भी सरकारों ने, मुसलमानों दलितों और पिछड़ों के साथ नहीं किया इंसाफ़

आगरा । पीस पार्टी की संपूर्ण स्वराज रैली राधा हरी गार्डन मुला की प्याऊ धनौली आगरा में संपन्न हुई,पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब सर्जन ने कहा कि मुसलमान अति दलित अति पिछडे वर्ग को किसी भी दल की सरकार ने इंसाफ नहीं दिया। इन जातियों के विकास के लिए कोई योजना नहीं बनाई। गठबंधन पर कहा कि पीस पार्टी महान दल के साथ-साथ अन्य समान विचार धारा वाले दलों के साथ मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

Advertisement

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मोर्य ने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस बीजेपी ने पिछड़ी जातियों को अब तक धोखा दिया है भाजपा देश की जनता के साथ विकास के नाम पर धोखा कर रही है।

Advertisement

पीस पार्टी के ब्रजप्रान्त अध्यक्ष डॉ जहांगीर अल्वी ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई पर लगाम नहीं है यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है इसमें अमीर और अमीर गरीब और गरीब होता जा रहा है भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अमन पसंद सभी लोगों को एक साथ आना होगा जब तक समाज में एकता नहीं होगी तब तक देश की तरक्की नहीं हो सकती, भाजपा अंग्रेजों की नीतियों पर काम कर रही है ‘फूट डालो राज करो’
संचालन राष्ट्रीय महासचिव रईस क़ुरैशी ने किया, क़ुरैशी ने कहा मुसलमान ने सपा,बसपा,कांग्रेस सभी की सरकार बनवाई लेकिन इन पार्टियों ने हिस्सेदारी के नाम पर मुसलमान को अछूत समझ,अब ऐसा नहीं होगा अब मुसलमान उसके साथ होगा जो हिस्सेदारी देगा।

Advertisement

जिला अध्यक्ष रफीक उस्मानी ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि एकता में ही बल है हम एक होकर ही देश और समाज के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकते हैं इस दौरान ब्रिज प्रांत महासचिव हाजी अकबर अली मीडिया प्रभारी मुबीन शाह ब्रज प्रांत सचिव शाहिद मुल्लाजी महानगर अध्यक्ष शरीफ आजाद कुरेशी विधानसभा छावनी अध्यक्ष बरकत खान पूर्व जिला अध्यक्ष मेघ सिंह सोलंकी पूर्व प्रधान सुजान सिंह पूर्व प्रत्याशी नारायण सिंह लालू भैया रईस अल्वी अख्तर उस्मानी इरफान गोरी जुबेर खान समीर अब्बास यासीन हवलदार डॉक्टर हनीफ अबूबकर,सुल्तान,जावेद आदि मौजूद रहे।

मुबीन शाह
मीडिया प्रभारी आगरा

Advertisement

Related posts

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को लेकर ओवैसी ने किया ये बड़ा खुलासा, कहा हम मुसलमान एक…

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश के मॉल में भी मिलेगी कई तरह की शराब,आबकारी नियम 2020 को मंजूरी

Sayeed Pathan

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 290 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह,लैंगिक समानता की दिलाई गई सपथ*

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!