संतकबीरनगर । युवा समाजसेवी प्रदीप सिंह सिसोदिया के एक मित्र को दो यूनिट रक्त की आवश्यकता थी,, इसकी जानकारी जब श्री सिसोदिया को हुई तो उन्होंने रक्त की उपलब्धता का भरोसा दिया, और अपने सोशल एकाउंट पर मैसेज डालकर रक्तदान के लिए आह्वाहन किया। इनके आह्वाहन पर जिले के दो रक्त वीरों ने रक्तदान कर श्री सिसोदिया के मित्र की जान बचाई।
श्री सिसोदिया ने बताया कि मेरे मित्र को दो यूनिट रक्त की अति आवश्यकता थी, लेकिन मुझे अभी रक्त दान किये तीन महीने पूरे नहीं हुए थे, ऐसी इस्तिथी में मैंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर रक्तवीरों का अहवाहन किया, आश्चर्य की बात है जहां लोग अपनो को रक्त देने को तैयार नहीं होते वहीं मेरे आह्वाहन पर दर्जनों युवा रक्तवीरो ने फोन किया। श्री सिसोदिया ने बताया उसमे से दो जांबाज एक मगहर के समाजसेवी युवा साथी अशफाक अहमद और दूसरे युवा रक्तवीर गोपाल यादव ग्राम द्धेलुआखोर गुलरिहा खलीलाबाद ने अविलंब ब्लड बैंक पहुंच के अग्रणीय भूमिका में बिना जाति/धर्म पूछे रक्तदान किया, जिससे हमारे मित्र को रक्त की पूर्ति से हमारे मित्र के जीवन को स्वस्थ्य होने में मदद मिली, श्री सिसोदिया ने इन दोनों रक्तवीरों को नमन करते हुए धन्यवाद दिया।