Advertisement
संतकबीरनगर

मिशन शक्ति अभियान:: “साथ-साथ कार्यक्रम” के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा, 04 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे “साथ-साथ कार्यक्रम” के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा 04 परिवारों के मध्य सुलह समझौता कराया गया।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में रविवार दिनांक 03.03.2024 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 04 मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।

Advertisement

1.प्रथम पक्ष – अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल कादिर निवासी भाटपार थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – हलीमा खातून पुत्री मैनुल्लाह निवासी गिठनी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Advertisement

2.प्रथम पक्ष – इन्द्रावती पत्नी राजू निवासी उतरावल (कोल्हुआ लकड़ा) थाना कोतावली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष –राजू पुत्र मुरली निवासी उतरावल (कोल्हुआ लकड़ा) थाना कोतावली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

3.प्रथम पक्ष – सुमित्रा पुत्री रामप्रसाद निवासी बड़ेला थाना कोतावली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष –विपिन कुमार पुत्र ध्रुवचन्द निवासी ग्राम छितावर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Advertisement

4.प्रथम पक्ष – रहीशा खातून पत्नी वाजिद अली निवासी चोरहा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – तुफेल अहमद पुत्र जैनुल्लाह निवासी जिगिना थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Advertisement

Related posts

महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाले अपराधों के रोक थाम हेतु, जिले में चला एंटी रोमियों चेकिंग अभियान, कई मनचलों पर हुई वैधानिक कार्यवाही

Sayeed Pathan

नागरिकता संशोधन कानून के सभी बिंदुओं पर चर्चा के लिए हुई बैठक

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक ने फिर किए इन उपनिरीक्षकों एवं हेड कांस्टेबलों के स्थानांतरण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!