Advertisement
उतर प्रदेशधर्म/आस्थालखनऊ

हज 2024: महरम श्रेणी में महिलाओं के लिए 500 सीटें आवंटित की गयी:- सचिव हज कमेटी

लखनऊ : हज-2024 हेतु हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा सर्कुलर-13 दिनांक 05 मार्च, 2024 जारी किया गया है जिसके अनुसार महरम श्रेणी में महिलाओं के लिए 500 सीटें आवंटित की गयी हैं। ऐसी महिलाएं जो अपने महरम के साथ किन्हीं कारणवश जैसे पासपोर्ट समय से जारी न होने के कारण आवेदन नहीं कर सकी हैं तथा उनके महरम का हज-2024 हेतु चयन कर लिया गया है, ऐसी महिलाएं अपने महरम के कवर में सम्मिलित होने हेतु उक्त सुविधा के अन्तर्गत आवेदन कर सकती हैं। यह जानकारी आज यहां उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी श्री एम0पी0 तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि महिला आवेदक ने पूर्व में हज कमेटी या प्राइवेट टूर आपरेटर के माध्यम से हज न किया हो। ऐसी महिलाओं को हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हस्तलिखित या टाइप किया हुआ प्रार्थना पत्र या आवेदन मान्य नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 मार्च, 2024 तक किया जा सकेगा। आवेदक के पास वैध मशीन पठित पासपोर्ट जिसकी वैधता दिनांक 31 जनवरी, 2025 तक होना आवष्यक है। आवेदन करते समय महरम होने का प्रमाण अपलोड करना आवश्यक है जिससे कि महरम होना साबित हो सके। जिस कवर में महिला आवेदन कर रही है उसमें आवेदक को सम्मिलित करते हुए पॉंच से अधिक आवेदन न हों। चयन होने के उपरान्त ऑनलाइन आवेदन फार्म अन्य प्रपत्रों सहित जिसमें आवेदन फार्म का प्रिंटआउट, पासपोर्ट की फोटोप्रति, घोषणा पत्र, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, धनराशि की पे-इन-स्लिप हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई को प्रेषित किया जाना होगा। आवेदन का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा, 500 से अधिक आवेदन होने पर ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा।

Advertisement

Related posts

प्रयागराज में अतीक अहमद के “वकील विजय मिश्रा” के घर के पास बमबारी, दहशत के बीच जांच में जुटी पुलिस

Sayeed Pathan

उपमुख्यमंत्री ने गांवो में आयोजित “ग्राम चौपाल” के दृष्टिगत, ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को दिया ये कड़ा निर्देश

Sayeed Pathan

कोविड-19/कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु शासन के निर्देशानुसार पूरी संवेदनशीलता के साथ रखी जा रही है नज़र–जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!