Advertisement
अन्यजीवन शैलीब्रेकिंग न्यूज़

साथ साथ कार्यक्रम में फिर एक हुए 3 टूटे परिवार

संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक  ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) के आयोजन में रविवार दिनांक 08.09.2019 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना *डा0 शालिनी सिंह* व हे0का0 काशीनाथ यादव की अध्यक्षता में कुल 05 मामलें आयें, 03 मामलो में सुलह समझौता करवाया गया व 01 मामलें में मोहलतनामा एवं 01 मामले मे माननीय न्यायालय मे चाराजोई करने हेतु बताया गया ।

1. श्रीमती नाजमा निशा पत्नी रफीउद्दीन निवासी ग्राम मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री रफीउद्दीनपुत्र श्री स्व0 मुस्तफा निवासी ग्राम मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।

Advertisement

2. श्रीमती साबिया खातून पत्नी शाह आलम निवासी चूङी फरोश थाना कोतवाली खलीलाबादजनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री शाह आलम पुत्र अजीज निवासी ग्रामकबिसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।

3. श्रीमती मीरा पत्नी श्री रामकेश निवासी ग्राम रामपुर बारहकोनी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री रामकेश पुत्र श्री रामललित निवासी ग्राम रामपुर बारहकोनी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।

Advertisement

4. श्रीमती साजिदा खातून पुत्री श्री मो0 अनीष निवासी ग्राम कोहरियावां थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री शोयब पुत्र मजीर अहमद निवासी ग्राम कङजा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष को मोहलतनामा दिया गया ।

5. श्रीमती कंचन पुत्री श्री बाबूलाल निवासी ग्राम साङेखुर्द थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री सोनू पुत्र श्री राम पुजारी निवासी कर्री थाना महुली जनपद संतकबीरनगर जनपद सेतकबीरनगर । दोनो पक्षो को न्यायालय से चाराजोई करने हेतु बताया गया ।

Advertisement

Related posts

क्या कहते हैं सितारे ,जानिए अपना राशिफल क्या

Sayeed Pathan

नवम्बर की इस तारीख से यूपी में खुल जाएंगे विश्वविद्यालय व कॉलेज

Sayeed Pathan

नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसएसपी ने किया उद्घाटन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!