Advertisement
अन्यजीवन शैलीब्रेकिंग न्यूज़

साथ साथ कार्यक्रम में फिर एक हुए 3 टूटे परिवार

संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक  ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) के आयोजन में रविवार दिनांक 08.09.2019 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना *डा0 शालिनी सिंह* व हे0का0 काशीनाथ यादव की अध्यक्षता में कुल 05 मामलें आयें, 03 मामलो में सुलह समझौता करवाया गया व 01 मामलें में मोहलतनामा एवं 01 मामले मे माननीय न्यायालय मे चाराजोई करने हेतु बताया गया ।

1. श्रीमती नाजमा निशा पत्नी रफीउद्दीन निवासी ग्राम मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री रफीउद्दीनपुत्र श्री स्व0 मुस्तफा निवासी ग्राम मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।

Advertisement

2. श्रीमती साबिया खातून पत्नी शाह आलम निवासी चूङी फरोश थाना कोतवाली खलीलाबादजनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री शाह आलम पुत्र अजीज निवासी ग्रामकबिसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।

3. श्रीमती मीरा पत्नी श्री रामकेश निवासी ग्राम रामपुर बारहकोनी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री रामकेश पुत्र श्री रामललित निवासी ग्राम रामपुर बारहकोनी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।

Advertisement

4. श्रीमती साजिदा खातून पुत्री श्री मो0 अनीष निवासी ग्राम कोहरियावां थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री शोयब पुत्र मजीर अहमद निवासी ग्राम कङजा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष को मोहलतनामा दिया गया ।

5. श्रीमती कंचन पुत्री श्री बाबूलाल निवासी ग्राम साङेखुर्द थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री सोनू पुत्र श्री राम पुजारी निवासी कर्री थाना महुली जनपद संतकबीरनगर जनपद सेतकबीरनगर । दोनो पक्षो को न्यायालय से चाराजोई करने हेतु बताया गया ।

Advertisement

Related posts

केंद्र सरकार को SC ने भेजा नोटिस- किन राज्यों में हिंदुओं को मिलेगा अल्पसंख्यक का दर्ज़ा

Sayeed Pathan

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लामबंद करने की तैयारी, सोशल मीडिया के जरिए पिछड़ों में पैठ बनायेगी भाजपा

Sayeed Pathan

सिर्फ एक सवाल का जवाब न मिलने पर हेडमास्टर ने छात्रा की कर दी पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!