Advertisement
अन्यउतर प्रदेशटॉप न्यूज़बस्ती

सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमणि पांडेय हुए नज़रबंद

बस्ती ।
अन्ततः जनेऊ प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने समाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों संग बैठक कर सभी का पक्ष सुना जाना व प्रकरण का मीडिया के सामने खण्डन किया व मुख्यमंत्री के घेराव कार्यक्रम स्थगित करने को कहा जिसे स्वीकार कर लिए जाने के बाद भी प्रसासन ने हर्रैया थान्हे के सिपाहियों सहित एस.ओ. छावनी हरेकृष्ण उपाध्याय को मय फोर्स श्री पाण्डेय के घर हर गतिविधि पर नजर रखने हेतु लगा दिया है।।उन्हे आशंका है कि कहीं बीते वर्ष दुबौलिया की भांति प्रसासन को गुमराह कर वो अपने लोगों को पहले से ही कार्यक्रम स्थल भेज बाद में खुद न निकलने लगें।।युं भी गन्ना बकाया,गन्ना मूल्यवृद्धि, शिक्षा,चिकित्सा, सडक, सुरक्षा, कानून व्यवस्था व जनहित के अन्य विन्दुओं को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है जनपद के अनेक सामाजिक लोगों ने समर्थन में मुण्डेरवा पहुंचने की घोषणा कर रखी है देखना है।।क्या सुदामा को रोक समर्थकों को कार्यक्रम स्थल पहुंचने से प्रसासन रोग पायेगा।।

Advertisement

Related posts

मौत के बीच दवा कंपनियों की साजिश: नेताओं की लॉबिंग पर 3700 करोड़ खर्च किए, जान से खेलती रही हैं 2 वैक्सीन कंपनियां

Sayeed Pathan

सर्दी में गर्मी का अहसास: मोदी जी के विरोधियों को सर्दी में ही विरोध करने की क्यों सूझती हैॽ

Sayeed Pathan

गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव,मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!