Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़बस्ती

निरीक्षण के दौरान “पठानटोला में जलजमाव देख” नाराज हुए जिलाधिकारी,जेई से मांगा स्पष्टीकरण

बस्ती ।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रातः 6:00 बजे से नगर पालिका क्षेत्र के पठानकोट चिकवा टोला दक्षिणी दरवाजा महरीखास में जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कमी पाए जाने पर जेई योगेंद्र त्रिपाठी एवं सफाई नायक वसीम तथा राजाराम का स्पष्टीकरण तलब किया है। निरीक्षण के समय उन्होंने पाया कि पठानकोट में गोलू प्लास्टिक मिश्रित कूड़ा जला रहे हैं जबकि वर्तमान समय में पराली या कूड़ा जलाना प्रतिबंधित है। साथ में चल रहे ईओ नगर पालिका ने इसके लिए गोलू पर ₹5000 का जुर्माना करते हुए रसीद कटवाया है जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि वह सड़क पर कूड़ा इधर-उधर न फेंके । कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन की जाती है तथा पूरे शहर से कूड़ा उठाकर डंपिंग ग्राउंड में डाला जाता है । इसलिए इसको किसी भी दशा में जलाया न जाय। पठान टोला में उन्होंने पाया कि सड़क पर कूड़ा इधर-उधर फैला पड़ा है । सड़क पर जगह-जगह जानवर भी बांधे गए हैं जिससे कि वहां कीचड़ हो गया है । जल निगम द्वारा लगाई गई टोटी एवं मीटर पिछले 1 साल से चालू नहीं है। चिकवा टोला में भी काफी गंदगी देखने को मिली नालियां जाम पाई गई । सभासद मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि नालियों पर अतिक्रमण होने के कारण पानी का बहाव रुक गया है और सफाई नहीं हो पा रही है। दक्षिण दरवाजा के निरीक्षण में भी नालियां जाम मिली उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि नालियों का नक्शा निकलवा कर इसको खुलवाएं तथा सफाई कराएं। म्हारीखास में जगह-जगह गलियों में कूड़े का ढेर मिला। प्लास्टिक एवं अन्य कूडो से नालियां जाम मिली जिलाधिकारी ने इसकी सफाई कराते हुए कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जेई योगेंद्र त्रिपाठी तथा सफाई नायक राजाराम एवं वसीम को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

Related posts

जम्मू-कश्मीर से हटाई गईं अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियां

Sayeed Pathan

मस्जिद निर्माण के लिए जमीन देकर,सुखपाल बेदी बने साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल,

Sayeed Pathan

जमीनी विवाद में सुलह के दौरान एक व्यक्ति के मृत्यु के संबंध में, इटावा पुलिस ने अपने ऊपर लगाये गए आरोप को किया खारिज़,बताई ये वजह

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!