Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

हर्रैया बाजार में सांडो का आतंक,कड़कड़ाती ठंड में रात जागकर किसान कर रहे हैं खेतों की रखवाली

बस्ती ।
एक तरफ सूबे की योगी सरकार ने दस जनवरी तक छुट्टा जानवरों को गौशाला भेजने का निर्देश कर चुकी है दूसरे तरफ बस्ती जनपद में छुट्टा जानवरों का आतंक मचा है जहां कडकडाती ठंढक में किसान अपनी फसल रात में जगकर रखवाली करने को मजबूर हैं दूसरी तरफ जनपद के हर्रैया नगर पंचायत में तो लोगों का चलना फिरना दूभर हो गया है आये दिन कस्बे में इनका आतंक दिखाई देता है आज हर्रैया थान्हा निवासी सोमई पुत्र मेहीलाल उम्र 60वर्ष निवासी रतास गोसाईं सब्जी लेने आये तो पहले एक सांड आया व उनके सब्जी का झोला लेकर चलता बना जबतक उससे सब्जी छीनकर उन्होंने पुनः झोले में रखा सांड ने पीछे से हमला कर दिया फलताः उनकी कमर में गम्भीर चोट आ गया मौके पर उपस्थित स्थानीय दुकानदारों व समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने उन्हें उठाया उनका प्रथमिक उपचार डा.गिरजेश के यहां कराया किन्तु कोई राहत नहीं हुआ घटना की सूचना108 नं. पर देकर सुदामाजी ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया पहुंचाया जहां पहुंचकर पीडित के परिजन उन्हें बस्ती लेकर गये ।

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

हम लड़ेंगे साथी, क्योंकि लड़ने का कोई विकल्प नहीं होता: जहांगीरपुरी मामले में “बादल सरोज” की प्रतिक्रिया

Sayeed Pathan

लंबित मामलों को जल्द निस्तारण हेतु,एसपी ने दिया निर्देश

Sayeed Pathan

मुस्लिम धर्म गुरुओं ने रमज़ान महीने की महत्ता पर डाला प्रकाश

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!