Advertisement
गोरखपुर

अब स्कूलों की दीवारों पर अंकित होगा खर्च का लेखा-जोखा, जानिए क्या है शासन की मंशा

शासन के निर्देश पर अब परिषदीय विद्यालयों में खर्च हुए धन का लेखा-जोखा दीवार पर अंकित होगा। इसके लिए स्थान का चयन ऐसा करना होगा, जहां पर सबकी नजरें आसानी से पड़ सके। इसके पीछे शासन की मंशा सरकारी पैसे का दुरुपयोग रोकने के साथ-साथ खर्च हुए धन को सावर्जनिक करना है।

पिछले तीन वर्षों से समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों के कायाकल्प के तहत कंपोजिट ग्रांट के तहत धन दिया जा रहा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने स्कूलों में पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपोजिट ग्रांट से क्या-क्या और किस-किस मद में पैसा खर्च हुआ है, इसका ब्योरा स्कूल की दीवार पर लिखवाने का निर्देश दिया है।

शासन द्वारा परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन से लेकर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रति वर्ष छात्र संख्या के आधार पर कंपोजिट ग्रांट दिया जाता है। इस धन से स्कूलों में रंगरोगन समेत अन्य छोट-मोटे मरम्मत के कार्य होते हैं। इस साल भी जनपद के अधिकांश स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट से वाल पेटिंग, मल्टीपल हैंड वाशिंग, पाइप वाटर सप्लाई एंड वाटर टैंक, समरसेबिल पंप, शौचालय की मरम्मत, ब्लैक बोर्ड, दरवाजे, खिड़की की मरम्मत, छत की दीवार, फर्श एवं प्लास्टर समेत अन्य कार्य हुए हैं।

Advertisement

अब हर व्यक्ति जानेगा खर्च

महानिदेशक स्कूल शिक्षा की इस पहल के बाद अब आम आदमी भी यह जान सकेगा कि उसके आसपास स्थित स्कूल के सुंदरीकरण के लिए कितने पैसे आए। उन पैसों से स्कूल में क्या-क्या बदलाव आएं। खर्च के हिसाब से स्कूल न दिखने पर आसपास के लोग इसकी शिकायत बीएसए से कर सकेंगे।

जनपद में स्कूल- 2594
बच्चे-180000
शिक्षक- 7400
शिक्षामित्र- 3300
अनुदेशक- 580

Advertisement

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि महानिदेशक के निर्देश से जिले के समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दिया गया है, जिससे वह स्कूलों का खर्च दीवारों पर अंकित करा सकें। प्रधानाध्यापकों को इसमें शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया गया है।

 

Advertisement

Related posts

महात्मा गांधी डिजिटल प्रदर्शनी में बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा का लिया संकल्प

Sayeed Pathan

गणतंत्र दिवस के मौके पर, नफरत को उखाड़ फेंकने का लें संकल्प:-डॉ अब्दुल गनी

Sayeed Pathan

गोरखपुर जा हैं? तो देख लें आज का रूट, सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक वाहनों को इस रास्ते से होगा जाना, अगर इग्नोर किया तो लग सकता है भारी जुर्माना

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!