Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

स्लम पुनर्विकास योजना::मलिन बस्ती में रहने वालों को मिलेगा पक्का मकान

लखनऊ । राज्य सरकार भाजपा संकल्प पत्र का एक और वादा पूरा करने जा रही है। स्लम पुनर्विकास योजना के तहत मलिन बस्तियों में रहने वालों को पक्के मकान बनाकर देने के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। इसके लिए उत्तर प्रदेश स्लम एरिया (सुधार एवं उन्मूलन) अधिनियम 1962 में संशोधन संबंधी प्रारूप को मंजूरी दी गई। अब इसे विधानमंडल में रखा जाएगा।

केंद्र सरकार ने शहरी मलिन बस्तियों में रहने वालों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्लम पुनर्विकास योजना की शुरुआत की है। यूपी में इस योजना के तहत काम किया जाना है, लेकिन अधिनियम में व्यवस्था न होने की वजह से इसमें बाधा आ रही थी। इसीलिए अधिनियम में संशोधन संबंधी प्रारूप को मंजूरी के लिए नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा गया।

Advertisement

इस फैसले के बाद स्लम पुनर्विकास परियोजनाओं और भागीदारी में किफायती आवास परियोजनाओं में जल, सफाई, सीवरेज, सड़क, बिजली इत्यादि जैसी बुनियादी अवस्थापना सुविधाएं मलिन बस्ती में रहने वालों को मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

Advertisement

Related posts

रक्षा मंत्री ने लखनऊ में निजी क्षेत्र की पहली रक्षा विनिर्माण सुविधा का किया उद्घाटन

Sayeed Pathan

स्वास्थ्य सेवायें जन-जन तक:: 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान से नगरीय आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र होंगे संचालित

Sayeed Pathan

महुली पुलिस को गरीब मज़दूर से ही शांति भंग की आशंका आखिर क्यों है

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!