Advertisement
संतकबीरनगरअपराध

संतकबीरनगर पुलिस ने दविश के दौरान 10 वारण्टी को किया गिरफ्तार

संतकबीरनगर ।  दिनांक 30.10.2021 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संतकबीरनगर पुलिस ने दविश के दौरान 10 वारण्टी गिरफ्तार को गिरफ्तार करने के साथ ही कई सराहनीय कार्य किए हैं।

थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा दविश के दौरान 01 नफर वारण्टी नाम पता कन्हैया पुत्र पूर्णमासी निवासी बरईपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Advertisement

थाना धनघटा पुलिस द्वारा दविश के दौरान 03 नफर वारण्टी नाम पता 1- सुरेश पुत्र रामतीर्थ निवासी नकहा थाना धनघटा, 2- निर्मल निषाद पुत्र हरिचरन निवासी तेजपुर थाना धनघटा, 3- सुरेन्द्र पुत्र रामविलास निवासी मुठिया मड़पौना थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

थाना महुली पुलिस द्वारा दविश के दौरान 04 नफर वारण्टी नाम पता 1- श्रीपत पुत्र पूजन मल्लाह निवासी जोगनराजा थाना महुली, 2- दिलीप पुत्र बाबूलाल 3-सुनील पुत्र घनश्याम निवासीगण नवापार थाना महुली, 4- रामसूरत पुत्र घुरकी हरिजन निवासी भटनी पड़रहा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Advertisement

थाना बखिरा पुलिस द्वारा दविश के दौरान 02 नफर वारण्टी नाम पता 1- भोला पुत्र शेरसिंह निवासी कस्बा बखिरा, 2- रणजीत पुत्र बुद्धिलाल निवासी झुंगिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय रवाना किया गया ।

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 13 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 09 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1484 द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया अस्पताल* – पीआरवी 1484 को थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत लोहरैया से इवेन्ट संख्या 02342 से कालर ने मार्ग दुर्घटना मे एक व्यक्ति (इन्द्रजीत पुत्र रामसिंगार निवासी घोरांग, संतकबीरनगर) के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 06 मिनट में दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्तियों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया तथा दुर्घटना के संबंध मे थाना धनघटा को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर दुर्घटना मे घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचायी गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – उ0नि0  राधिका प्रसाद, आ0 पेशकार भारती , हो0चा0 रामहित ।

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 90 वाहनो से 70000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
दिनांक 30.10.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 90 वाहनो से 70000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

इटावा पुलिस ने 03 वाहन चोरो को 06 चोरी की मोटरसाइकिल व 01 तंमचा व 06 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार 

Sayeed Pathan

कोरोना संक्रमण को दूर भगाने का मूलमंत्र है सावधानी,इसलिए…..

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के इन क्षेत्रों से वृहस्पतिवार को मिले 45 कोरोना पॉज़िटिव

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!