Advertisement
टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

देश में 02 लाख 82 हजार से पार हुए, कोविड-19 के मामले

नई दिल्ली । देश में बुधवार रात ग्यारह बजे तक 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना विषाणु संक्रमण के 2,82,655 मामले दर्ज किए गए। वहीं, इस दौरान 557 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए। इन आंकड़ों में झारखंड, उत्तराखंड, लक्षद्वीप और त्रिपुरा के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले केरल में दर्ज किए गए। केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 49,771 मामले सामने आए जबकि 140 लोगों की मौत हुई। केरल के अलावा कर्नाटक में 48,905, महाराष्ट्र में 35,756, तमिलनाडु में 29,976, गुजरात में 14,781, आंध्र प्रदेश में 13,618, राजस्थान में 13,049, उत्तर प्रदेश में 10,937, मध्य प्रदेश में 9,966, दिल्ली में 7,498, ओड़ीशा में 7,426, हरियाणा में 6,351, जम्मू कश्मीर में 5,606, पंजाब में 5,136, पश्चिम बंगाल में 4,969, तेलंगाना में 3,801, छत्तीसगढ़ में 3,318, बिहार में 2,120, असम में 1,951, मिजोरम में 1,757, पुदुचेरी में 1,504, गोवा में 1,465, हिमाचल प्रदेश में 801, चंडीगढ़ में 618, मेघालय में 392, मणिपुर में 388, लद्दाख में 218, सिक्किम में 206, अरुणाचल प्रदेश में 194, नगालैंड में 130, अंडमान निकोबार में 70 और दादर नागर हवेली व दमन दीव में 17 मामले आए।

Advertisement

Related posts

पुलवामा आतंकी हमला: सिद्धू की फिल्म सिटी मुंबई में एंट्री बैन

Mission Sandesh

विकास की ताबीर लिख रहा है जिले का ये गाँव

Sayeed Pathan

Indian Railways::कल से चलेंगी 200 नई ट्रेनें, यात्रा के लिए ये है गाइडलाइन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!