Advertisement
संतकबीरनगर

रिलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी ने धूमधाम से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

संत कबीर नगर। रीलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी द्वारा धूमधाम से 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया,  इस दौरान कम्पनी निदेशक अब्दुल्लाह खान ने कहा कि 1947 में मिली देश की स्वतंत्रता के बाद 26 जनवरी 1950 को लोकतांत्रिक संविधान देश में लागू हुआ, जो देश के हर नागरिक को अपने मन माफिक जीने का अधिकार देता है,  लेकिन हमें आज जरूरत है अपने संविधान को बचाने की,

श्री खान ने आगे बताया कि विकास के साथ देश की अखण्डता, शान्ति व्यवस्था, एकता, भाईचारे को बनाए रखने की जिम्मेदारी हर एक नागरिक की है। अपने अधिकार के साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करने की जरूरत है, संविधान ने हमें मताधिकार का अधिकार दिया है, इसलिए अच्छी सरकार चुनना मौलिक अधिकार है  मताधिकार का यही तात्पर्य है यही वह मौलिक अधिकार का स्वरूप है

Advertisement

उन्होंने कहा कि 26 जरवरी 1950 को भारतीय संविधान की लागू किया गया जो कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा संविधान है। संविधान लागू होने के कारण हमे अपने मौलिक अधिकार एक भारतीय नागरिक के रूप मे एक नई पहचान के साथ मिली है। जैसे कि आजादी, धर्मनिरपेक्षता, शिक्षा, व्यापार आदि का अधिकार मिला है।

इस अवसर पर ब्रान्च मैनेजर मोहम्मद फारुख, पूर्व प्रधान हबीबुल्लाह खान, वसीउल्लाह खान, हकीकुल्लाह खान, अली हुसैन, रियाजुल हक, समीउल्लाह खान व समस्त ब्रान्च आफिस स्टाप सहित सभी कम्पनी सेल्स एवं वर्कर मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने, मतगणना प्रक्रिया, कानून व्यवस्था, सुरक्षा आदि का लिया जायज़ा

Sayeed Pathan

दिव्यांगजन विभाग द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ लेने हेतु दिव्यांगजन शिविर में हों उपस्थित, इस तारीख को इस ब्लॉक पर लगेगा शिविर

Sayeed Pathan

साथ-साथ कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी ने, 02 बिछड़े परिवारों को मिलाया

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!