Advertisement
संतकबीरनगरउतर प्रदेश

“मिशन रोजगार योजना”:: संत कबीर नगर में रोजगार मेले का आयोजन 21 अप्रैल को

संत कबीर नगर । उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यिमता विकास केन्द्र, राजकुमार शर्मा ने जनपद के समस्त औद्योगिक संगठन/औद्योगिक इकाईयों को सूचित किया जाता है कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 शासन के द्वारा निर्देशित किया गया है कि मिशन रोजगार येाजना के अन्तर्गत प्रदेश में दिनांक 21 अप्रैल 2022 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है, जिसका उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को विशेष रूप से कौशल प्रशिक्षित युवाओं को मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत उद्योगों/निजी अधिष्ठानों में सेवायोजित कराने का संकल्प किया गया है। उक्त के अनुपालन में जनपद स्तर पर दिनांक 21 अप्रैल 2022 को समय प्रातः 10ः30 से सांय 3ः30 बजे तक स्थान-राजकीय आई0टी0आई0 चकदही मुखलिसपुर रोड खलीलाबाद सन्त कबीर नगर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि समस्त औद्योगिक इकाई अपने-अपने अधिष्ठाान का वेब पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण एवं  अधिष्ठानों में  ट्रेड वार प्रशिक्षुयों की मांग पोर्टल पर कराना सुनिश्चत करें, तथा उसकी एक प्रति  नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 मेंहदावल/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर को उपलब्ध करायें।
उन्होंने बताया कि शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को अधिक प्रभावी बनाते हुए भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशील मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गई है, जिसके अन्तर्गत अधिष्ठान को प्रति शिक्षुता मासिक वृत्तिका की 25 प्रतिशत धनराशि या अधिकतम रू0 1500/- माह की प्रतिपूर्ति भारत सरकार द्वारा की जाएगी इसके साथ ही रू0 1000 प्रतिमाह की अतिरिक्त धनराशि का टॉप-अप मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन येाजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। ‘‘शिक्षुता प्रशिक्षण योजना‘‘ के क्रियान्वयन हेतु संचालित वेबपोर्टल  www.apprenticeshipindia.org  के माध्यम से अपनी औद्योगिक इकाई/अधिष्ठान का पंजीकरण करना है (अप्रेन्टिसशिप एक्ट के अनुसाार 29 से अधिक कार्मिक कीे इकाई को अनिवार्य है)। अभ्यर्थियों को शिशिक्षु के रूप में नियमानुसार अप्रेन्टिस प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु पोर्टल पर आवश्यकतानुसार वैकंसी क्रियेट करना है। दिनाक 21 अप्रैल 2022 को आयेजित अपेन्टिसशिप मेला में प्रतिभाग कर प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार करते हुए अपनी वैकंसी के अनुरूप मेैचमेकिंग करना है। उक्त मेले में अपनी सदस्य इकाइयों सहित स्वयं प्रतिभाग करते हुए मेले को सफल बनाने का कष्ट करें।

Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री योगी ने वर्चुअल माध्यम से संत कबीर नगर के रू0 924.40 लाख लागत की 12 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

Sayeed Pathan

मुझे चुनाव में शिकस्त देने के लिए अपनाए जा रहे हैं हर हथकंडे, लेकिन जनता करेगी फैसला:- जगत

Sayeed Pathan

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा घेरा डालो कार्यक्रम आयोजित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!