Advertisement
संतकबीरनगर

सांसद प्रवीण निषाद ने दीप प्रज्जवलित कर, अप्रेंटिस मेले का किया शुभारम्भ

संत कबीर नगर । व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में  दिनांक 21 अप्रैल, 2022 को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, चकदही खलीलाबाद संत कबीर नगर में अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि संसद  प्रवीण निषाद के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया गया। मेले में कुल 20 अधिष्ठानों यथा सिचाई विभाग, नगर पालिका परिषद खलीलाबाद, जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नलकूप विभाग, तथा लोक निर्माण विभाग संत कबीर नगर, आभा एग्रो इण्डस्टीªज, महावीर बिस्किट, जानवी स्पिनर्स प्रा0 लि0, गोरखनाथ फारमूॅलेसन प्रा0लि0, जी0एस0 होजरी, रैना पेपर मिल, गुडलक कम्प्यूटर्स, विद्यार्थी इन्फो0, रोहित हाईब्रिड सीड प्रा0 लि0, सन स्ट्रिम इण्डिया प्रा0लि0, हिमालया इम्पैक्ट मैनेजमेन्ट प्रा0 लि0, अम्वे इलेक्ट्रिकल, प्रीकाल इण्डिया, आदि के द्वारा अप्रेन्टिस पद के लिए साक्षात्कार लिया गया। मेले में कुल 485 अभ्यथियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से कुल 87 अभ्यथियों का अप्रेिन्टस हेतु  तथा 117 अभ्यथियों का रोजगार हेतु चयन किया गया।
इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ, पुरूषोत्म मिश्र संयुक्त निदेशक बस्ती मण्डल, बस्ती, संतोष कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 मेंहदावल, संत कबीर नगर, रामजीत प्रसाद, अधिषासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, राजकुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र संत कबीर नगर, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला जिला सेवायोजन अधिकारी, संत कबीर नगर धीरेन्द्र विक्रम सिंह, प्रशान्त मिश्र्र, नितेन्द्र सिंह, भीष्म सिंह, अभिषेक पाठक, अमित रावत संदीप गौड़, जितेन्द्र उपाध्याय, अजय राना, अनिल कुमार, अजय कुमार यादव सलमान आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर की नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने की अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक, कहा अधिकारी खुल कर सामने रखें अपनी समस्या,पूरी तरह होगा निदान

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर:: डीएम व एसपी ने दुर्गा पूजा पांडालों और विसर्जन स्थल की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए, संबंधित को दिया ये सख्त निर्देश

Sayeed Pathan

मेंहदावल के पूर्व विधायक ताबिश खान के राइसमिल पर, जिला प्रशासन का चला बुलडोज़र,

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!