Advertisement
संतकबीरनगर

विविध क्षेत्रो के 61 प्रतिभाओं को भाजपा संतकबीरनगर द्वारा किया गया सम्‍मानित

  • भाजपा जिला मुख्‍यालय पर आयोजित एचीवर्स सम्‍मान समारोह में हुए सम्‍मानित
  • समाज को निरन्‍तर आगे बढ़ाने वालों को सम्‍मानित करना है हमारा उद्देश्‍य – जगदम्बा

संतक‍बीरनगर । भाजपा के जिला‍ध्‍यक्ष जगदम्‍बा लाल श्रीवास्‍तव ने कहा कि भाजपा ने देश, प्रदेश और जनपद स्‍तर पर जिले को सम्‍मान दिलाने का काम किया है। एकात्‍म मानवतावाद के प्रणेता पं दीन दयाल उपाध्‍याय का उद्देश्‍य था कि समाज के अन्तिम व्‍यक्ति को सम्‍मान मिले। इसी के तहत गांवों में प्रतिभाओं की खोज करने का निर्देश हम सभी लोगों को मिला है। जिन क्षेत्रों में लोग बेहतर काम कर रहे हैं उनको सम्‍मानित करने का काम हम कर रहे हैं। यह क्रम निरन्‍तर चलता रहेगा।

यह बातें उन्‍होने भाजपा के जिला मुख्‍यालय पर आयोजित एचीवर्स सम्‍मान समारोह को सम्‍बोधित करते हुए बतौर मुख्‍य अतिथि कही। उन्‍होने आगे कहा कि विभिन्‍न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रतिभाओं को सम्‍मानित करने का काम हम करेंगे ताकि वे और आगे बढ़कर काम करेंगे। जिलाध्‍यक्ष जगदम्‍बा लाल श्रीवास्‍तव ने उपस्थित प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया। इससे पूर्व सम्‍मानित अतिथियों ने दीप प्रज्‍वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के संयोजक व भाजपा के जिला उपाध्‍यक्ष अमर राय ने विषय प्रवर्तन किया तथा कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि केन्‍द्रीय नेतृत्‍व के निर्देशन में विवि‍ध क्षेत्रों की प्रतिभाओं को खोजकर सम्‍मानित किया जा रहा है। उन्‍होने बताया कि सम्‍मानित 61 प्रतिभाओं में से जो नहीं उपस्थित थे उन्‍हें उनके घर जाकर यह सम्‍मान पत्र दिया जाएगा।  इस अवसर पर भाजपा के जिला मन्‍त्री हैपी राय, जिला महामन्‍त्री कौशलेन्‍द्र सिंह दीपू, गणेश पाण्‍डेय, विनोद पाण्‍डेय, जिला उपाध्‍यक्ष ज्ञानेन्‍द्र मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्‍यक्ष पिछड़ा मोर्चा मुरली चौरसिया समेत अन्‍य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

 

विशेष योगदान के लिए इन्‍हें किया गया सम्‍मनित

Advertisement

सामाजिक, शिक्षा व राजनैतिक क्षेत्र – उदय राज तिवारी, रामकुमार सिंह, बद्रीनाथ शुक्‍ल, चन्‍द्र शेखर पाण्‍डेय, गंगा प्रसाद दूबे, राजेश सिंह, राकेश मिश्रा, वैभव चतुर्वेदी, दिनेश चन्‍द्र राय, महातम राय, श्‍यामकरन सिंह, सुभाष पाठक, सुभाष राय, उमाशंकर पाण्‍डेय, शत्रुजीत राय, ठाकुर प्रसाद पाण्‍डेय, अभिषेक सिंह

Advertisement

व्‍यापारिक क्षेत्र– विकास गुप्‍ता, शिवाजी गुप्‍ता, श्रवण अग्रहरि, उदयराज अग्रहरि, विनीत चड्ढा, संजीव भाटिया

Advertisement

पत्रकारिता क्षेत्र – अरुण सिंह जिला समन्‍वयक सीएफएआर, नीरज त्रिपाठी, विट्ठलदास गुप्‍ता, श्‍याम सिंह, जय प्रकाश ओझा, रमेश शर्मा, विनोद वर्मा, साहिल खान

Advertisement

अध्‍यात्‍म व योग – महंथ विचारदास, रामआशीष जी, अमित जैन, सुनील कुमार गुप्‍ता, उपेन्‍द्र परासर, महंथ भुईलोटनदास जी

Advertisement

चिकित्‍सा क्षेत्र – डॉ अमर नाथ त्रिपाठी, डॉ योगेन्‍द्र भारती, डॉ सोनी सिंह, डॉ आलोक सिन्‍हा, डॉ केसी पाण्‍डेय, डॉ चित्रसेन श्रीवास्‍तव,

 

Advertisement

विधि क्षेत्र– विशाल श्रीवास्‍तव, हेमन्‍त मिश्रा, सुभाष चन्‍द्र श्रीवास्‍तव, राजेश त्रिपाठी,

सांस्‍कृतिक व खेल  श्रेया चित्रांशी ( कथक ), गोरखनाथ मिश्रा, हरिमहेन्‍द्र पाल उर्फ रोमी सरदार (गायन ) , कुमारी रजनी साव ( पर्वतारोहण ) , रामदयाल ( मूर्तिकला ) , रामलखन ( गोताखोर )

Advertisement

कृषि व पशुपालन क्षेत्र में – सुरेश राय, दिनेश बहादुर सिंह, नरेन्‍द्र राय, रामपलट

Advertisement

प्रतिभाओं ने सुनाए अपने संस्‍मरण, लोगों ने किया स्‍वागत

इस दौरान उपस्थित प्रतिभाओं ने अपने संस्‍मरण सुनाए जिसे सुनकर लोगों ने करतल ध्‍वनि के साथ उनका स्‍वागत किया। पर्वतारोही कुमारी रजनी साव ने बताया कि वह किस प्रकार अफ्रीका की सबसे उंची चोटी किलिमंजारो को किस प्रकार फतह कर पाईं। वहीं गोताखोर रामलखन ने बताया कि किस प्रकार दिन व रात की चिन्‍ता किए बिना किसी की जान बचाने के लिए उफनती हुई घाघरा नदी में कूद जाते हैं। कथक नृत्‍यांगना श्रेया चित्रांशी बताती हैं कि वह किस प्रकार से कथक विधा में पारंगत हुईं और आज इस विधा को आगे ले जा रही हैं। गोरखनाथ मिश्रा ने मेरा आप की कृपा से , सब काम हो रहा है .. गीत सुनाकर सभी को सम्‍मोहित कर दिया। डॉ केसी पाण्‍डेय, डॉ सोनी सिंह तथा डॉ चित्रसेन ने अपने समाजसेवा की प्रवृत्ति के बारे में सभी को बताया। समाजसेवी व शिक्षाविद रामकुमार सिंह, उदयराज तिवारी ने अपने संस्‍मरण से सभी को अविभूत कर दिया।

Advertisement

Related posts

दो दिसंबर से 15 दिसंबर तक सेमरियावां क्षेत्र में चलेगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम-:जलज खरे

Sayeed Pathan

मेंहदावल में स्वर्गीया प्रेमलता पाण्डेय जी की मूर्ति का अनावरण : विकास कार्यो एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन ही प्राथमिकता-: नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

Sayeed Pathan

पुनः गुलज़ार हुई संतकबीर नगर की नरायनपुर पशु बाजार, व्यापारियों का कुशलक्षेम जानने पहुँचे, क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी, दिया ये आश्वासन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!