Advertisement
संतकबीरनगर

पुनः गुलज़ार हुई संतकबीर नगर की नरायनपुर पशु बाजार, व्यापारियों का कुशलक्षेम जानने पहुँचे, क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी, दिया ये आश्वासन

संतकबीर नगर । कई महीनों से बंद नारायण पुर पशु बाजार गुरुवार दिनाँक 12 जनवरी 2023 को पुनः गुलज़ार हो गई,बाजार खुलते ही मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी व्यापारियों का कुशलक्षेम जानने के लिए पहुँचे थे इन्हें देख बाजार में आये दूर दराज़ के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले देश भर में पशुओं के अंदर कुछ बीमारी पैदा हो गई थी जिस कारण शासन प्रशासन की तरफ से पशु बाज़ारों को बंद करने की गाइड लाइन आई थी,जिस कारण यूपी सहित तमाम प्रदेशों के पशु बाजार भी बंद थे,लेकिन कुछ दिनों पूर्व प्रदेश के लगभग पशु बाजार पुनः कुल गए थे ।

चर्चाओं पर विश्वास करें तो राजनैतिक द्वेष के कारण वर्ष 1946 में शुरू की गई संतकबीर नगर की सबसे पुरानी और देश मे मशहूर नारायन पुर पशु बाज़ार शुरू नहीं हो पा रही थी, जिस कारण पशु पालकों और व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था,जिसको लेकर बाजार मालिक और प्रबंधन तंत्र जिले के अधिकारियों से मिलकर एक ज्ञापन भी दिया था, साथ ही क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी को भी अवगत कराते हुए पत्र दिया था,जिसे संज्ञान में लेते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने शासन प्रशासन से चर्चा करके बाजार को शुरू कराने का प्रयाश किया और कामयाबी मिली,जिससे 12 जनवरी 2023 को पशु बाजार पुनः गुलज़ार हो गई और स्थानीय तथा बाहर के सभी व्यापारी खुशी से झूम उठे,
इस बीच विधायक अनिल त्रिपाठी बाजार में आये व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए आश्वासन दिया ।
श्री त्रिपाठी ने बाजार प्रबंधक और मालिक को बाजार के विकास के लिए भी चर्चा की और आश्वासन दिया कि व्यापारियों और पशु पालकों के हितों को ध्यान में रखकर बाजार को और विकास की गति हेतु भरसक प्रयास किया जाएगा । जिससे पशु पालकों और व्यापारियों का आर्थिक विकास हो सके ।

Advertisement

इस अवसर पर बाजार संचालक संतोष कुमार मौर्या, देवेंद्र प्रसाद चौधरी, खुर्शीद अहमद, राज़ कुमार, सुद्धन अली, इंद्रजीत यादव,
व्यापारी में,गुड्डू शाहजहां पुर, समीम लखनऊ, रामसिंह मध्यप्रदेश, तथा स्थानीय व्यापारियों में,नंदलाल,महेश यादव,विक्रम मौर्या, सहित कम्हरिया के प्रधान अब्दुल्लाह खान उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

जिला पंचायत अध्यक्ष को जमा धन ब्याज समेत वापसी का आदेश

Sayeed Pathan

SANTKABIR NAGAR:: खलीलाबाद के सुंदरीकरण से संबधित डिवाइडर निर्माण, व्यापारियों/दुकानदारों के हित में नहीं:- कपीश चंद्र अग्रहरी

Sayeed Pathan

खलीलाबाद विधानसभा से बसपा प्रत्याशी आफ़ताब को गोली मारने की मिली धमकी ?, समर्थक प्रधान को मारा पीटा वाहन को किया क्षतिग्रस्त

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!