Advertisement
संतकबीरनगर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, जिला कारागार और न्यायालय परिसर में कराया गया योगाभ्यास

संत कबीर नगर । मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के अनुपालन में आज आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार प्रातः 06 बजे से 07 बजे तक आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक कन्हैया लाल द्वारा योग कराया गया। कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश/प्रभारी जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वशिष्ठ,अपर जिला जज दिनेश प्रताप सिंह, सिविल जज/प्रभारी सी.जे. एम.महेंद्र कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिकेश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रभात कुमार दुबे,सिविल जज जू0डि0 एफटीसी मो.फराज के साथ अधिकाँश न्यायालय कर्मचारियों, परा विधिक स्वयं सेवकों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Advertisement

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रभारी जिला जज के निर्देशानुसार प्रभारी सी.जे.एम. तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागार में पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक बंदियों के साथ योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिला कारागार में योग प्रशिक्षक/आर्ट ऑफ लिविंग के योगगुरु द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। जेल के योग कार्यक्रम में जेल अधीक्षक, उप कारापाल तथा तमाम बंदियों ने प्रतिभाग किया। उक्त जानकारी जिला प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार द्वारा दी गयी

Advertisement

Related posts

मंत्रीगण की उपस्थिति में बालूशासन बघौली के एक स्कूल में चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन, केंद्र एवं यूपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के इन क्षेत्रों से शुक्रवार को मिले 37 नए कोरोना पॉज़िटिव,,09 लोगों की है चुकी है मौत,संक्रमितों की संख्या पहुँची 651

Sayeed Pathan

अग्निशमन अधिकारी द्वारा आग लगने पर बचाव हेतु, स्कूली छात्रों को किया गया जागरुक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!