Advertisement
संतकबीरनगर

चेक बाउंस के मामले में दोषी को मिली 1 वर्ष कारावास की सज़ा और 7,00,000 रुपये लगा अर्थदण्ड

संतकबीरनगर । चेक बाउंस के मामले में 1 वर्ष का कारावास और ₹700000 अर्थदंड से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार सिंह ने दंडित किया। अर्थदण्ड की धनराशि अदा न करने पर 3 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा । अर्थदण्ड की धनराशि में से 680000 परिवादी को देने का और ₹20000 राजकीय कोष में जमा करने का भी आदेश दिए।

परिवादी लक्ष्मी कोल डीपो के प्रोपराइटर हरिकेश सिंह के अधिवक्ता सुशांत मिश्र ने बताया कि खलीलाबाद के गोरखर निवासी हरिकेश सिंह ईट भट्टा पर कोयला सप्लाई करते थे और कोयले का व्यापार करते थे । थाना सहजनवा के गाहासाड़ निवासी राज नारायण सिंह उर्फ नन्हे सिंह को ₹350000 का कोयला सप्लाई किए जिस पर राजनरायन सिंह ने ₹350000 का चेक उनके पक्ष में दिया । उक्त चेक बाउंस हो गया, मामले में विधिक नोटिस देने के बाद भी उनके द्वारा पैसे का भुगतान नहीं किया गया जिस पर वह न्यायालय में परिवाद दाखिल किए ।साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त राजनरायन सिंह को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दंडित किया।

Advertisement

Related posts

ब्लॉक प्रमुख के प्रयास से हाजी नसिरुल्लाह की याद में बन रहा है बाघनगर का प्रवेश द्वार……

Sayeed Pathan

गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत, बघौली क्षेत्र पंचायत के ग्राम मकदूमपुर में आयोजित हुआ ग्राम चौपाल

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31-01-2021 निर्धारित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!