Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक ने थाना बखिरा का किया औचक निरीक्षण, संबंधित को दिया ये निर्देश

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, किया सम्बन्धित को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

पुलिस अधीक्षक संकतबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा आज दिनांक 23.01.2023 को थाना बखिरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर आदि अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया ।

Advertisement

जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया ।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, आरक्षी बैरक, भोजनालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया ।

Advertisement

इनके द्वारा थाना परिसर को साफ रखने, मेन्यू के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नया प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित निरीक्षण किया गया, तथा लावारिस एवं जप्त वाहनों का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये । प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा छोटेलाल, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे ।

Advertisement

तत्पश्चात इनके द्वारा जनता मे सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बखिरा में पैदल गश्त किया गया । पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा व्यापारियों से अपील की गयी प्रतिष्ठानों में अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगाए जिससे की किसी भी अप्रिय घटना न घटित होने पाये।

Advertisement

Related posts

साथ-साथ’ कार्यक्रम:: परिवार परामर्श केंद्र के प्रयास से, खुशी खुशी रहने को तैयार हुए 04 परिवार

Sayeed Pathan

कोरोना से बचने के लिए शुरु हुई फेस्टिवल फोकस्ड सैम्पलिंग

Sayeed Pathan

संयुक्त कृषि निदेशक (सांख्यिकी) सुमिता सिंह ने, हैदराबादी संम्भा फसल की कटाई का किया निरीक्षण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!