Advertisement
अन्यब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अखिल भारतीय *प्रधान संगठन” का राज्य सम्मेलन 16 सितंबर को -: जितेंद्र चौधरी

संतकबीरनगर ।
साथियों, आपका संगठन पिछले कई वर्षों से निरन्तर आपके हक,अधिकार की आवाज़, सरकार, शासन तक उठाने का काम करता रहा है,सफलता और असफलता, यह जीवन के दो पहलु है, जरूरी नही कि आप हर परीक्षा में सफल हो,जरूरी है कि आप लगातार संघर्ष करते रहे,अपनी आबाज को दमदार तरीके से उठाते रहे,आज प्रदेश में पंचायतों(प्रधानों)की जांच को लेकर,चुनाव जल्द कराने को लेकर कई तरह की सूचनाएं आ रही है,चुनाव नजदीक होनें की वजह से,गांव में गुटबाजी बढ़ गई है,विभिन्न मंचों के माध्यम से प्रधानों की कार्यशैली को बदनाम किया जा रहा है,जो बिल्कुल भी न्यायउचित नही है,सरकार हमारी है,और इसे बनाने में. भी प्रधान साथियों की बड़ी भूमिका रही है,
प्रधानों को आ रही समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने,व प्रधानों के प्रति सरकार का रुख जानने के लिये संगठन के द्वारा दिनांक 16 सितंबर 2019 को लखनऊ में राज्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है,जिसमें हमारे ग्राम विकास मंत्री आदरणीय  राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे,

ये जानकारी ग्राम करैली के प्रधान और अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने विज्ञति के माध्यम से दी है । उन्होंने बताया की माननीय मंत्री जी ने हमें विश्वास दिलाया है,कि वो प्रधानों को हो रही हर समस्या का उचित समाधान कराने का प्रयास करेंगे,आप सभी प्रधान साथियों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध है,कि आप दिनांक 16 सितम्बर को बड़ी तादाद में लखनऊ पहुँचकर,अपनी एकता का परिचय दें,
जितेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय प्रधान संगठन

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर::जनपद के विधायकों ने उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का फीता काटकर किया शुभारंभ, डी.पी.आर.सी. में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Sayeed Pathan

लखनऊ पारा थाना के खेड़ा चौकी इंचार्ज ने “चौथे स्तंभ” का गालियों से किया स्वागत, केंद्रीय प.हेल्प.एसो.ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की उठाई आवाज़

Sayeed Pathan

जानिए-किस तरह शक्ति और बुद्धि का रक्षक है आयोडीन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!