Advertisement
अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

दो ड्रम “अवैध मिट्टी तेल” के साथ चार अभियुक्त बाराबंकी पुलिस के हत्थे चढ़े

सराहनीय कार्य दिनॉक 08.09.19 जनपद बाराबंकी।*
पूर्ति निरीक्षक फतेहपुर व एस0ओ0जी0 टीम तथा थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा 04 अभियुक्त गिरफ्तार*

बाराबंकी उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस तथा एस0ओ0जी0 एंव सर्विलांस टीम बाराबंकी को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर पूर्ति निरीक्षक फतेहपुर बाराबंकी एंव एस0ओ0जी0 एंव सर्विलांस टीम के सहयोग से दिनॉक 07.09.2019 को भिरिया चौराहे पर स्थिति दुकान से अवैध रूप से मिट्टी तेल की बिक्री कर रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।

Advertisement

व्यक्तियो 1.आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी बखरिया टोला बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी 2.आसिफ पुत्र शब्बीर निवासी बखरिया टोला बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी 3.लईक पुत्र शहीद निवासी खाले टोला बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी 4.प्रेमचन्द्र पुत्र श्रीपाल निवासी भिरिया थाना मो0पुर खाला के निवासी हैं ।

इनके कब्जे से जनपद बाराबंकी आदि से दो ड्रम मिट्टी का तेल एंव पांच ड्रम खाली एंव आधा कटा हुआ ड्रम दस लीटर, पांच लीटर , व एक लीटर का नपना एक अदद कीप तथा गोदाम से 20 ड्रम मिट्टी का तेल व ग्यारह खाली ड्रम व एक अदद पिकप डाला यू0पी0 41 टी 5824 व एक अदद मोटर साइकिल यू0पी0 41 यू 5736 तथा गल्ले से 200 रू0 नगद बरामद हुआ था।

Advertisement

कुल बरामद 22 ड्रम मिट्टी का तेल व 16 खाली ड्रम आधा कटा ड्रम 3 करपा 50 लीटर व 3 अदद नपना कीप माता प्रसाद भूरामल फतेहपुर बाराबकी मिट्टी तेल के थोक बिक्रेता के मैनेजर विकास श्रीवास्तव को बतौर नमूना सभी ड्रमों से तीन बोतलों में लेकर सषर्त सुपुर्द किया गया था, जिसकी फर्द बरामदगी एंव सुपुर्दगीनामा मौके पर तैयार कर अनुमोदन हेतु जिलाधिकारी के समक्ष पूर्ति निरीक्षक फतेहपुर बाराबंकी द्वारा प्रस्तुत किये जाने एंव अनुमोदन के उपरान्त रविवार दिनॉक 08.09.2019 को मु0अ0सं0 397/19 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तारी का स्थान व समय :-
दिनॉक 08.09.2019 को समय 17.30 बजे बाबा मन्दिर तिराहा बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी विवरण :-
दो ड्रम मिट्टी का तेल एंव पांच ड्रम खाली एंव आधा कटा हुआ ड्रम दस लीटर, पांच लीटर , व एक लीटर का नपना एक अदद कीप तथा गोदाम से 20 ड्रम मिट्टी का तेल व ग्यारह खाली ड्रम व एक अदद पिकप डाला यू0पी0 41 टी 5824 व एक अदद मोटर साइकिल यू0पी0 41 यू 5736 तथा गल्ले से 200 रू0 नगद बरामद हुआ था।
*पुलिस टीम :-*
1. पूर्ति निरीक्षक  आर0एन0 मिश्रा, फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मो0पुर खाला बाराबंकी।
3. प्रभारी एस0ओ0जी0 हरिशचन्द्र यादव बाराबंकी।
4. उ0नि0  रिकेष सिंह एस0ओ0जी0 बाराबंकी।
5. का0 वीरेन्द्र कुमार,का0 इन्द्रेष कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
6. म0का0 सोनी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
7. का0 आदिल हासमी, का0 प्रवीन शुक्ला, का0 जुनैद, का0 मनीष यादव एस0ओ0जी0 जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

अलीगढ़::कोरोना संक्रमित युवती से “डॉक्टर ने किया दुष्कर्म” का प्रयास

Sayeed Pathan

शादी करते समय दूल्हा दुल्हन को उठा ले गई पुलिस, रात भर हुई पूछताछ, मुस्लिम होने का सबूत मिलने पर ही छोड़ा

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में चला मिशन शक्ति अभियान, महिलाओं की सुरक्षा हेतु समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम ने अभियान चलाकर महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!