Advertisement
अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

सराहनीय कार्य-:13 लाख रुपए मूल्य की मार्फिन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सराहनीय कार्य 

बाराबंकी। थाना देवा पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण कर, लगभग 13 लाख कीमती मारफीन व चोरी के सामान के साथ 02 शातिर चोरों/तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।

Advertisement

पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा चोरों/ लुटेरों अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष देवा प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना देवा पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 09.09.2019 को अभियुक्तगण 1. दीप नारायन उर्फ दीपू पुत्र सन्तराम निवासी पटना थाना देवा जनपद बाराबंकी 2. निक्कऊ उर्फ छोटकन्नू पुत्र मुन्ना निवासी पटना थाना देवा जनपद बाराबंकी को आरझा पुलिया टीकापुर थाना देवा से समय 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के सामान कोनिया, पाइप, पुल्ली, 45 ग्राम मारफीन लगभग 13 लाख कीमती मारफीन व चोरी के कुल 4000/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना देवा में मु0अ0सं0 366/19-367/19 धारा 4/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 09.09.2019 को समय 11.10 बजे आरझा पुलिया टीकापुर थाना देवा जनपद बाराबंकी।

Advertisement

बरामदगीः-
1. 45 ग्राम अवैध मारफीन *(लगभग 13 लाख कीमती मारफीन)*
2. कोनिया, पाइप व पुल्ली (मु0अ0सं0 365/19 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित)
3. 1900 रुपये (मु0अ0सं0 328/19 धारा 457/380/411 भादवि0 से सम्बन्धित)
4. 2100 रुपये (मु0अ0सं0 336/19 धारा 457/380/411 भादवि0 से सम्बन्धित)

अनावरित अभियोगः
1. मु0अ0सं0 328/19 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना देवा जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 336/19 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना देवा जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 365/19 धारा 379/411 भादवि0 थाना देवा जनपद बाराबंकी।

Advertisement

विवरणः-
अभियुक्तगण द्वारा ग्राम बरेठी में दवा की दुकान से दवा व कुछ रुपये तथा इन्जन पार्ट की दुकान से ताला तोड़कर कुछ रुपये चोरी किये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना देवा में मु0अ0सं0 328/19 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित रुपये में से अभियुक्त दीपनारायन के कब्जे से 1000 रुपये व अभियुक्त निक्कऊ उर्फ छोटकन्नू के कब्जे से 900 रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा कुछ दिन पहले माती के आगे चकहार में देशी शराब की दुकान से नकब लगाकर देशी शराब के तीन ठेके शराब व कुछ रुपये चोरी किये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना देवा में मु0अ0सं0 336/19 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित रुपये में से अभियुक्त दीपनारायन के कब्जे से 900 रुपये व अभियुक्त निक्कऊ उर्फ छोटकन्नू के कब्जे से 1200 रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 08.08.2019 की रात में पंकज सैनी ग्राम पटना के खेत में बने बोरिंग से चोरी किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना देवा में मु0अ0सं0 365/19 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया था। उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित कोनिया, पाइप व पुल्ली बरामद किया गया।
अभियुक्तगण द्वारा छोटी मोटी चोरी करके अपना जीवन यापन करना बताया गया।

पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष थाना देवा  प्रमोद कुमार सिंह जनपद बाराबंकी।
2- उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव चौकी प्रभारी माती थाना देवा जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0  जवाहर पाल थाना देवा जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 ओमप्रकाश, हे0का0 रमाकान्त पटेल, हे0का0 देवेन्द्र कुमार सिंह थाना देवा जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

बाराबंकी पुलिस लाइन में, सब्सिडियरी कैंटीन का, VC के माध्यम से DGP-UP ने किया उद्घाटन

Sayeed Pathan

SANTKABIR NAGAR:: धनघटा पुलिस ने किया चोरी की घटना का पर्दाफाश:: चोरी के सामान और 4400 ₹ नकदी के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों से 17-20 घंटों तक लद्दाख में लड़ी लड़ाई : आईटीबीपी

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!