Advertisement
अपराधटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

1200 ₹ और चोरी के सामानों के साथ, 4 शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण कर, चोरी के 01 अदद हैंड पाइप, 14 किलोग्राम कटी हुई लोहे की सरिया व चोरी के 1200/-रुपये के साथ 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा चोरों/ लुटेरों अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री धर्मेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 22.09.2019 को अभियुक्तगण 1. अंसार अहमद पुत्र अब्दुल अली निवासी त्रिलोकपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी 2. रिशु पुत्र लल्लू राम निवासी बसुरिया थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी 3. सुनील पुत्र संतराम निवासी गुरगुज थाना देवा जनपद बाराबंकी 4. राहुल पुत्र संतराम निवासी बबुरिहा आलापुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को असैनी फैजाबाद से लखनऊ राजमार्ग की पुलिया थाना कोतवाली नगर से समय 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के सामान एक अदद हैंड पाइप (जो आशा कंपनी), 14 किलोग्राम कटी हुई लोहे की सरिया, चोरी के 1200/-रुपये नकद बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 818/19 धारा 380/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 819/19 धारा 457/411 भादवि0 पंजीकृत है।

Advertisement

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1. अंसार अहमद पुत्र अब्दुल अली निवासी त्रिलोकपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
2. रिशु पुत्र लल्लू राम निवासी बसुरिया थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. सुनील पुत्र संतराम निवासी गुरगुज थाना देवा जनपद बाराबंकी।
4. राहुल पुत्र संतराम निवासी बबुरिहा आलापुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय–*
आज दिनांक 22.09.2019 को समय 08.30 बजे असैनी फैजाबाद से लखनऊ राजमार्ग की पुलिया थाना को0नगर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*बरामदगीः-*
1. एक अदद हैंड पाइप (जो आशा कंपनी) (मु0अ0सं0 818/19 से सम्बन्धित)
2. 14 किलोग्राम कटी हुई लोहे की सरिया (मु0अ0सं0 819/19 से सम्बन्धित)
3. चोरी के 1200/-रुपये नकद बरामद। (मु0अ0सं0 818/19 से सम्बन्धित)

*अनावरित अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0 818/19 धारा 380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 819/19 धारा 457/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*विवरणः-*
अभियुक्तगण द्वारा माह सितम्बर में दिनांक 03.09.2019 की रात्रि में दारापुर में स्थित गैस गोदाम के अन्तर्गत हैण्ड पाइप और सरिया आदि चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 819/19 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 05.08.2019 को गांधी नगर स्थित मकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 818/19 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण द्वारा चोरी किए गए सामान को जनपद लखनऊ ले जा कर नाम पता अज्ञात कबाड़ी को बेच देते हैं एवं उन्हीं पैसों को बांटकर अपना जीवन यापन करना बताया गया।

*पुलिस टीम –*
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री धमेन्द्र कुमार रघुवंशी जनपद बाराबंकी।
2- उ0नि0 वेदप्रकाश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 रमाशंकर पाण्डेय, हे0का0 लालबहादुर, हे0का0 रामजीत तिवारी कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
4. का0 सुनील कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

लोकसभा में राहुल गांधी का सरकार पर तंज- कहा प्रधानमंत्री किसानों से माफी मांगते हैं, लेकिन नहीं जानते आंदोलन में मरे किसानों की संख्या

Sayeed Pathan

SBI से धोखाधड़ी- 411 करोड़ रुपये का चूना लगाकर, देश से फरार हुआ कंपनी मालिक

Sayeed Pathan

इनमिया गैंगेस्टर अपराधी को,देवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!