Advertisement
अन्यब्रेकिंग न्यूज़

त्योहारों में कानून व्यवस्था एवं अपराध के मद्देनजर,डीएम व एसपी ने अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर दिए आवश्यक निर्देश

बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।

जिलाधिकारी बाराबंकी  आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  आकाश तोमर द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं अपराध, विधानसभा उपचुनाव जैदपुर व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक निर्देश दिए गए ।

Advertisement

शनिवार दिनांक 28.09.2019 को जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी की अध्यक्षता में लोकसभागार में कानून व्यवस्था एवं अपराध, विधानसभा उपचुनाव जैदपुर व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के अधिकारी/कर्मचारियों तथा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में नवरात्रि व दशहरा के दृष्टिगत मूर्तियों के स्थापना व होने वाले जुलूस/कार्यक्रमों के जगहों व रास्तों की जांच कर लें तथा किसी प्रकार का कोई विवाद हो तो तत्काल निस्तारित कराना सुनिश्चित करेगें। होने वाले किसी भी विवाद के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों पर विशेष निगाहबानी करके उनकों पाबंद कराना सुनिश्चित करेगें। ऐसे स्थान जहां पर जूलुस/रामलीला व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होना है वहां पर व्यक्तियों की संख्या का आकलन कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था/पुलिस बल लगाये जाने हेतु निर्देशित कया गया। जिस थाना क्षेत्रों में उपचुनाव है, वहां के थाना प्रभारियों को भ्रमणशील एवं जनता से तालमेल कर नवरात्रि/दशहरा त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये तथा समय से सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए भारी मुचलके से पाबन्द करायें तथा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराधियों को विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करें।अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च कर जनता में सुरक्षा की भावना को जागृत करे। वर्तमान में जनपद में आचार संहिता तथा त्यौहारों के मद्देनजर धारा 144 प्रभावी है। जिसके दृष्टिगत किसी भी दल द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान उस पर विशेष सतर्क दृष्टि रखेंगे और आचार सहिता के उल्लघंन पर समुचित विधिक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना देवा क्षेत्र मे 15 अक्टूबर से लगने वाले देवा मेला के दृष्टिगत आने वाले जायरीनों को भयमुक्त व अपराध मुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु थानाध्यक्ष देवा को विशेष रूप से हिदायत दी गयी। मेला में जेबकतरन व छेड़खानी जैसे अपराधों के लिए पुलिस बल/एन्टी रोमियों स्क्वाड निरन्तर भ्रमणशील रहकर जेबकतरों/चोरों पर विशेष सर्तक दृष्टि रखते हुए उनके विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें। नवरात्रि/दशहरा, देवा मेला व विधान सभा जैदपुर उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी लोग अपने-अपने थाना क्षेत्रों व क्षेत्राधिकारीगण अपने सर्किल में भ्रमण रहकर सतर्क दृष्टि रखेंगे।

Advertisement

Related posts

झारखण्ड की नई सीएम हो सकती हैं हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन ! सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में बनी रणनीति

Sayeed Pathan

Santkabir Nagar: मेंहदावल ब्लॉक के दुर्गजोत में पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा, ग्रामीणों ने सुना पीएम मोदी का संकल्प संदेश

Sayeed Pathan

IJA की मांग-सरकार पत्रकारों की सुरक्षा, चिकित्सा और मुफ्त यात्रा की करे व्यवस्था-सेराज अहमद कुरैशी

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!