Advertisement
अन्य

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 3 जुआरियों को कोठी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में इनामिया/जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में दिनांक 04.10.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोठी  सुधीर कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के पीछे इण्टर लाकिंग रोड के किनारे कुछ लोगों को हार जीत की बाजी लगाते समय अभियुक्तगण 1. कन्हैयालाल पुत्र हरिप्रसाद 2. बृजेश पुत्र कल्लू 3. देशराज पुत्र हरिप्रसाद निवासीगण बाजार कोठी थाना कोठी जनपद बाराबंकी को समय 20.55 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ में 770/-रुपये व जामातलाशी में 210/-रुपये, 02 अदद मोबाइल व 01 चाइनीज एलडी लाइट बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोठी पर मु.अ.सं. 311/19 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Advertisement

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. कन्हैयालाल पुत्र हरिप्रसाद निवासी बाजार कोठी थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
2. बृजेश पुत्र कल्लू निवासी बाजार कोठी थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
3. देशराज पुत्र हरिप्रसाद निवासी बाजार कोठी थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 04.10.2019 को समय 20.55 बजे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के पीछे इण्टर लाकिंग रोड के किनारे थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*बरामदगीः-*
1. 52 अदद ताश के पत्ते
2. मालफड़ में 770/-रुपये
3. जामातलाशी में 210/-रुपये।
4. 02 अदद मोबाइल
5. 01 चाइनीज एलडी लाइट।

*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक कोठी सुधीर कुमार सिंह जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0  रमेशचन्द्र, उ0नि0 श्री लक्ष्मीकांत सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
3. का0 आशीष कुमार, का0 प्रियांशु यादव थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

वाहन चेकिंग अभियान में 44 वाहनों से वसूले गए 31300 ₹ सम्मन शुल्क

Sayeed Pathan

जानिए- क्या लिव-इन रिलेशन में रहने वाली महिलाओं को पत्नी जैसे मिलते है अधिकार ?

Sayeed Pathan

नसबंदी पखवाड़े पर महिलाएं पड़ी भारी, 6 पुरषो ने निभाई जिम्मेदारी

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!