Advertisement
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

कई जनपदों में आपराधिक वारदात का वांछित अभियुक्त,चोरी के समान व अवैध तमंचा और कारतूस के साथ बद्दुपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
जनपद लखनऊ, सीतापुर व बाराबंकी में कई आपराधिक वारदात करने वाले वांछित अभियुक्त को थाना बड्डूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के सामान व नगद सहित 01 अदद नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है ।

पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना बड्डूपुर  सुमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक 04.10.19 को मुखबिर खास की सूचना पर एक अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी बाजारपुर मजरे बड़ागांव थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को बाजारपुरवा मोड़ से समय 23.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 137/19 धारा 457/380/411 भादवि से संबंधित चोरी गये 01 जोड़ी पायल व 1240 रूपये नगद बरामद किया गया । अभियुक्त अर्जुन सिंह उपरोक्त एक शातिर किस्म का बदमाश है, जो मु0अ0सं0 382/18 धारा 41/411/307 भादवि थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ से भी वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0- 179/19 धारा 3/25 आमर्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद लखनऊ व जनपद सीतापुर में कई आपराधिक मामले दर्ज है।

Advertisement

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
अर्जुन सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह नि0 बाजारपुर मजरे बड़ागांव थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 04.10.2019 समय 23.45 बजे, बाजारपुरवा मोड़ थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 459/10 धारा 401 भादवि थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ।
2. मु0अ0सं0 460/10 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ।
3. मु0अ0सं0 461/10 धारा 8/18/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ।
4. मु0अ0सं0 382/18 धारा 41/411/307 भादवि थाना जानकी पुरम जनपद लखनऊ।
5. मु0अ0सं0 995/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ।
6. मु0अ0सं0 399/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
7. मु0अ0सं0 06/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
8. मु0अ0सं0 135/14 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
9. मु0अ0स0 01/19 धारा 399/402 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
10. मु0अ0सं0 02/19 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
11. मु0अ0सं0 137/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
12. मु0अ0सं0 179/19 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

*बरामदगी-*
1. एक अदद देशी तमंचा 12 बोर।
2. दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
3. एक जोड़ी पायल।
4. 1240 रूपये नगद।

Advertisement

*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक  सुमित कुमार श्रीवास्तव थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
2.  हरिनाम सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
3. का0 इन्द्र कुमार, का0 संजय सरोज, का0 आशीष कुमार थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक ने परेड की ली सलामी, और पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

Sayeed Pathan

“तीस लाख” ₹ कीमत की मार्फिन के साथ, कोतवाली पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

मैरिज सार्टिफिकेट ने एक बार गर्ल को कैसे दिलाई करोड़ों की दौलत? बार गर्ल-पादरी और पैसे का क्या है कनेक्शन: जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!