Advertisement
अन्यजीवन शैलीब्रेकिंग न्यूज़

एशिया भ्रमण पर निकले जापानी बुजर्ग टूरिस्ट का, धनघटा पुलिस ने किया स्वागत

संतकबीरनगर ।

गुरुवार दिनांक 10.10.19 को थाना धनघटा पर एक *बुजुर्ग जापानी टुरिस्ट* का स्वागत किया गया । बताते चलें कि पूछने पर जापानी टुरिस्ट ने अपना नाम *नाओकी हिकोसाका उम्र 59 वर्ष* बाताया । बताये कि उन्होंने ने यह *यात्रा 15 फरवरी सन् 2019 को जापान के (ताहोरा शहर) से* की है और वह पूरा *एशिया व यूरोप भ्रमण* करना चाहते हैं । उनसे उम्र के ऐसे पड़ाव पर यात्रा के बारे में पूछा गया जब आम लोग घर में आराम करना चाहते हैं तो उन्होंने बताया कि *_(Travelling is not just a privilege for young people, if you have will, you can do.)_* यात्रा केवल नौजवानों का अधिकार नहीं हैं, अगर जज्बा हो तो बुजुर्ग भी इसे अंजाम दे सकते हैं । उम्र किसी भी कार्य में बांधा नहीं होती । उनके दो बेटे हैं, अपने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन से फुरसत पाकर वह भ्रमण पर निकले हैं, उनका सपना यूरोप और एशिया भ्रमण का है । वह जापान से जरिए हवाई जहाज थाईलैण्ड आये जहाँ उन्होंने मोटर सायकिल खरीदा उसके बाद भ्रमण करते हुए कम्बोडिया, वियतनाम, मलेशिया, सिंगापुर, म्यांमार होते हुए भारत आये । इसके बाद वह नेपाल के लिए रवाना हुए । थाना धनघटा पुलिस परिवार की तरफ से उनका जोरदार स्वागत कर उन्हें जलपान कराया गया तथा खाना खिलाया गया । भारत के बारे में पूछने पर बताये कि भारत एक अच्छा देश हैं यहाँ के लोग भी बहुत दयालु स्वभाव के हैं । *_(India is a good country. Indian are nice people and so kind hearted.)_

Advertisement

Related posts

जबरन धर्म परिवर्तन मामले में नया मोड़:: लापता छात्रा के वीडियो से आया ट्विस्ट, कहा- अमनी मर्जी से किया धर्म परिवर्तन, इस्लाम में मेरी आस्था

Sayeed Pathan

Covid-19 पर ताज़ा सर्वे:: कोरोना से जुड़ी बड़ी लापरवाही आई सामने, 85 प्रतिशत लोग गलत तरीके से कर रहे हैं मास्क का इस्तेमाल

Sayeed Pathan

पड़ोसी ने चाचा भतीजे को गोली मारकर मौत के घाट उतारा, कोई गिरफ्तारी नहीं

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!