Advertisement
अन्यब्रेकिंग न्यूज़

ये शिक्षक भी विधान परिषद चुनाव में दे सकते हैं वोट

मुरादाबाद-बरेली खंड शिक्षक विधान परिषद चुनाव
रईस अहमद की रिपोर्ट
मुरादाबाद/बिजनौर । बिजनौर,मुरादाबाद, बरेली,अमरोहा, संभल , पीलीभीत, शाहजहांपुर,बदायू, आंवला, रामपुर, के सभी मदरसा संचालकों को सूचित किया जाता है कि मुरादाबाद- बरेली शिक्षक खंड का चुनाव मार्च 2020 में होना है जिसके लिए सरकार ने इस बार( 1) ऐसे मदरसों के शिक्षकों को वोट देने का अधिकार दिया है जो मदरसे आधुनिककरण में हो और जिनके शिक्षकों को सरकार मानदेय देती हो और जो तीन साल पुराने हो शिक्षकों को भी तीन साल का पढ़ाने का अनुभव हो जिन मदरसे के तीन शिक्षकों को मानदेय मिल रहा है उन शिक्षकों का वोट बनना है ( २) ऐसे मदरसे जो अनुदानिक हो जिस मदरसे के सभी शिक्षकों सरकारी वेतन पा रहे हो ऐसे शिक्षकों को अपना शिक्षक विधायक चुनने का अधिकार सरकार ने दिया है इसके लिए ऐसे शिक्षकों के वोट बनने का काम चल रहा जिसकी अंतिम तिथि 7 नवंबर है अत सभी मदरसा संचालक अपने अपने शिक्षकों का वोट बनवा ले जिससे की विधानपरिषद में आपके हकों की आवाज़ उठाने वाला विधायक बन सके

Advertisement

Related posts

प्रदेश भर में 19 से 21 दिसंबर तक बंद रहेंगी देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान- आदेश जारी

Sayeed Pathan

इस भाजपा नेता के खिलाफ लामबंद हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर

Sayeed Pathan

महाराष्ट्र में बदला उद्धव का नाम,अब जाना जाएगा ऐसे

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!