Advertisement
अन्यटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

इस भाजपा नेता के खिलाफ लामबंद हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर

रईस अहमद की रिपोर्ट

बिजनौर ।

Advertisement

भाजपा सदर विधायक सूची चौधरी के पति ऐश्वर्य चौधरी पर सरकारी चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगा है इसी एवज़ में भाजपा नेता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही न होता देख गुस्साये ज़िला अस्पताल के सभी डाक्टर व कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए है जिसे लेकर सैकड़ो मरीज़ को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष ने डॉक्टर रजनीश शर्मा के अभद्र बर्ताव व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए संघ को अवगत कराते हुए बिजनौर डीएम को लिखित में प्राथना पत्र सौंप दिया है भाजपा सदर विधायक सूची चौधरी के पति ऐश्वर्या चौधरी की मानें तो पीएम हाउस पर डॉक्टर रजनीश शर्मा दो बॉडी का लेट लतीफी की वजह से फोन पर कहासुनी हुई है जबकि रजनीश को मारपीट करने का मामला बे बुनियाद बताया है।इधर इस पूरे मामले में कानूनी कार्यवाही न होता देख सभी डॉक्टरों ने एक दिवसीय ओपीडी सुविधा बन्द कर दी है जिसे लेकर मरीज़ बेहाल है सड़को पर पड़े नज़र आ रहे ।पीएमएस संघ व पीड़ित डॉक्टर हर कीमत पर ऐश्वर्या चौधरी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात बया कर रहे है।

Advertisement

बहरहाल इस पूरे मामले में कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई है। गौरतलब है कि बिजनौर की गोल बगिया इलाके में बीती रात को सड़क हादसे में दो की मौत के बाद रात को ही दोनों बॉडी पीएम के लिए रवाना हो गई थी लेकिन रात में पीएम नही हुआ था।इसी बात को लेकर ही डाक्टर और भाजपा नेता ऐश्वर्या चौधरी के बीच विवाद बढ़ा है।।प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की माने तो अगले दिन तकरीबन सुबह 10:45मिनट पर सदर विधायक का पति ऐश्वर्या चौधरी व समर्थक जल्द पीएम कराने का पोस्टमार्टम हाउस में तैनात डॉक्टर रजनीश शर्मा पर पीएम जल्द करने का दबाव बनाने लगे इसी बीच ऐश्वर्या व समर्थकों ने डॉक्टर रजनीश के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की है।

Advertisement

Related posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा का जादू;: संतकबीरनगर के मोलनापुर में लोगों ने सुना प्रधानमंत्री मोदी का संदेश, भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए उपस्थित लोगों ने ली सपथ

Sayeed Pathan

हाईकोर्ट की सलाह के बाद भी नहीं बना लव जिहाद के खिलाफ कानून- सीएम योगी

Sayeed Pathan

आई.जी.आर.एस. से सम्बंधित सभी अधिकारी संदर्भो का ससमय निस्तारण करें सुनिश्चित- एडीएम

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!