Advertisement
अन्यउतर प्रदेशउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

योगी और मोदी बताएं,क्यों हटी कमलेश तिवारी की सुरक्षा, कब होगी शिवकुमार गुप्ता की गिरफ्तारी-: चंद्रमणि पांडेय (सुदामा)

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती । आज समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय (सुदामा) जी ने सूबें लगातार घट रही हत्य की घटनाओं को जंगलराज बताते हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड के पीछे सरकार को भी जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यदि कमलेश तिवारी की सुरक्षा न हटती तो आज यह घटना न घटती ।

Advertisement

चन्द्र मणि पाण्डेय का चौकाने वाला बयान

Advertisement

अब भी सरकार स्वर्गीय कमलेश के परिवार के द्वारा लगाए आरोपों की जांच नही करा रही है फलतः भले ही सरकार की जांच ऐजेंसियां हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष स्व.कमलेश तिवारी जिन्होंने रामजन्मभूमि का केस लडने हेतु अपनी जमीन तक बेंच दिया, ऐसे त्याग व समर्पण के प्रतिमूर्ति की हत्या का रहस्य सुलझाने का दावा कर सी.सी.टी.वी.कैमरे से मिलते जुलते लोगों की गिरफ्तारी कर घटना के तार सूरत से दुबई तक जोड रही हैं ,,

पर वहीं यह यक्ष प्रश्न भी खडा होता है कि जब मारने वाले लोग गार्ड से पूंछ कर गये व उन्हे जलपान कराया गया तो फिर उन चेहरों को पहचानने वाले लोग हैं फिर मिलते जुलते लोग क्यों,

Advertisement

स्वंम कमलेश तिवारी जी व उनके वकील सुरक्षा की मांग करते रहे अपनी हत्या का अंदेशा जताते रहे फिर भी सुरक्षा क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई जबकि गुजरात एटीएस ने भी आई.एस.आई.संगठनों द्वारा कमलेश तिवारी के हत्या की शाजिस का खुलासा किया था,सूबे की योगी सरकार की पुलिस ने जिस तरह लाज शर्म की सारी हदें पार कर उनकी पत्नी को धक्का दिया लोगों पर लाठीचार्ज किया क्या वो सरकार के विरुद्ध उठने वाली आवाज को दबाने के लिए किया गया यदि नहीं तो उन पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही कब,सूबे की पूर्व अखिलेश सरकार ने भडकाऊ भाषण के आधार पर कमलेश तिवारी पर रासुका लगाते हुए जेल में तो डाला। पर श्री तिवारी का गला काटने पर ईनाम की घोषणा करने वालों पर कार्यवाही क्युं नहीं की,,

माना अखिलेश आजमवादी थे पर हिन्दूवादी योगी ने कार्यवाही क्यों नहीं किया उपर से किस आधार पर सुरक्षा व्यवस्था हटाने घटाने का काम किया कारण कब स्पष्ट होगा,क्या घटना की जांच महज चार साल पूर्व के वीडियो के ही आधार पर होगा प्रत्यक्षदर्शियों, स्थानीय लोगों व परिवार के बयान का कोई मतलब नहीं यदि स्थानीय लोगों व परिवार का बयान महत्वपूर्ण है तो भाजपा नेता शिवकुमार गुप्ता की गिरफ्तारी कब होगी ।

Advertisement

जिस शिवकुमार गुप्ता ने दस दिन पूर्व जान से मारने की धमकी दी जिसका विवाद तिवारी जी से रामजानकी मंदिर विवाद को लेकर था जिसे बार बार कमलेश तिवारी की मां अपराधी करार दे रही है उसकी गिरफ्तारी कर उसकी गतिविधियों की जांच क्यु़ं नहीं ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो सरकार सरकार की कार्यप्रणाली व जांच ऐजेंसियों की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह खडा करते हैं वास्तव में उत्तर प्रदेश में रामराज्य की जगह हत्या राज आ गया है सूबे के मुखिया कानून व्यवस्था सम्हालनें में पूर्णतः विफल है ऐसे में घटना की निष्पक्ष जांच,शिवकुमार गुप्ता की गिरफ्तारी, सुरक्षा हटाने के कारणों की जांच व सूबे में नेतृत्व परिवर्तन नितान्त आवश्यक है

Advertisement

Related posts

सीएम योगी के निर्देश पर गाँव गाँव पहुँचे नोडल अफसर, देखने को मिली कई जमीनी हक़ीक़त

Sayeed Pathan

अपहरण का मास्टरमाइंड 25000 का इनमियाँ टॉप-10 वांछित अपराधी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

निःशुल्क यूनिफार्म स्वेटर, स्कूल बैग, जूता  मोजा तथा स्टेशनरी क्रय के लिए, अभिभावक के खाते में रू0 1200 का प्रत्यक्ष लाभ का 1 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगें उद्घाटन

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!