Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

पूजा हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा,एक हत्या आरोपी गिरफ्तार

*जनपद-बाराबंकी*
वादी  हजारीलाल पुत्र छोटेलाल निवासी जैनाबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी ने दिनांक 19.10.2019 को थाना सतरिख में लिखित तहरीर दी कि उनकी पुत्री पूजा दिनांक 13.10.2019 की रात घर से गायब हो गयी थी। काफी खोज-बीन करने पर भी उनकी पुत्री नही मिली । दिनांक 15.10.2019 को उनकी पुत्री का शव हरिप्रसाद के खेत में रखी पुआल में दबी मिली, उक्त के सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 377/19 धारा 302/201 भादवि0 बनाम नीरज व अन्य लोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त हत्याकाण्ड का अनावरण करने एवं हत्याभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनांक 21.10.2019 को थाना सतरिख पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 377/19 धारा 302/201 भादवि0 व 3(1)द,ध एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त नीरज कुमार वर्मा पुत्र अवधेश वर्मा निवासी ग्राम जैनाबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को समय करीब 05.10 बजे नाका सतरिख टैम्पू स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
नीरज कुमार वर्मा पुत्र अवधेश वर्मा निवासी ग्राम जैनाबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय –*
आज दिनांक 21.10.2019 को समय करीब 05.10 बजे नाका सतरिख टैम्पू स्टैण्ड थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*बरामदगी-*
आला कत्ल एक अदद दुपट्टा।

*पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक  धुव कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
2.उ0नि0  श्यामजीत यादव थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
3.उ0नि0 हरिशंकर साहू थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
4.हे0का0 शिवबहादुर सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
5.हे0का0 विपिन पाठक थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*नोट- उक्त घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस टीम को 10,000/-रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।*

Advertisement

Related posts

थाना बेलहरकला पुलिस ने ईंट व डण्डा से मारपीट करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान बवाल, जानिए , क्यों हुई ऐसी घटना

Sayeed Pathan

सहारनपुर पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश, जिंदा कारतूस तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!